ETV Bharat / city

टोल पर बोले गहलोत कहा- मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ये फैसला सोच समझ कर किया है

प्रदेश में शुक्रवार से स्टेट हाईवे टोल टैक्स की शुरुआत फिर से हो गई है. इस पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हां यह मेरा फैसला है, मैंने किया है, सोच समझ कर किया है, अपने अनुभव के आधार पर किया है.

सीएम गहलोत का टोल टैक्स को लेकर बयान, CM Gehlot statement regarding toll tax
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में स्टेट हाईवे पर टोल लगना शुकवार से शुरु हो गया है. इस फैसले पर एक बार फिर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है, जो भी फैसले सरकार में लिए जाते है वो ना सीएम के ना डिप्टी सीएम के और ना ही ना किसी अन्य मिनिस्टर के फैसले होते है. ये कैबिनेट के फैसले होते है और यह सरकार का फैसला है, और माकूल फैसला है.

सीएम गहलोत ने टोल टैक्स की शुरुआत को लेकर कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है

उन्होंने कहा समझदार व्यक्ति इसका वेलकम करेगा. जो भी टोल पर जाएगा और टोल टैक्स देगा वो इस फैसले का स्वागत करेगा. क्योंकि, जनहित में कोई फैसला होता है उसका सभी को वेलकम करना चाहिए और ये फैसला जनहित का फैसला है.

सीएम गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने बिना कोई सोचे समझे बिना कोई एग्जामिन किए अचानक ही असेंबली में चुनाव जीतने के लिए चुनाव के पहले घोषणा कर दी कि प्राइवेट व्हीकल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है और सामने चुनाव होने के बाद भी यह फैसला किया है तो सोच समझ कर किया है.

पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

उन्होंने कहा जनहित पहले है, चुनाव में कई बार जीतते हैं तो कई बार हार जाते है. लेकिन चुनावों की चिंता करते जाएंगे तो सड़कें टूटी-फूटी पड़ी रहेगी. सड़कों की मेंटिनेंस भी उनको ही करनी है जो टोल टैक्स वसूल कर रहे हैं. उनके ऊपर शर्ते लगी हुई है कि आप टोल टैक्स वसूल करोगे उस में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों की मेंटिनेंस का काम करोगे.

अगर यह टोल हट जाएगा तो उनकी वायबिलिटी खत्म हो जाएगी तो कैसे मेंटेनेंस होगा उन सड़कों का जिसका ठेका इनको दिया हुआ है. उसका जवाब किसी के पास नहीं है. गहालोत ने साफ कहा कि हां यह मेरा फैसला है, मैंने किया है, सोच समझ कर किया है, अपने अनुभव के आधार पर किया है.

जयपुर. प्रदेश में स्टेट हाईवे पर टोल लगना शुकवार से शुरु हो गया है. इस फैसले पर एक बार फिर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है, जो भी फैसले सरकार में लिए जाते है वो ना सीएम के ना डिप्टी सीएम के और ना ही ना किसी अन्य मिनिस्टर के फैसले होते है. ये कैबिनेट के फैसले होते है और यह सरकार का फैसला है, और माकूल फैसला है.

सीएम गहलोत ने टोल टैक्स की शुरुआत को लेकर कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है

उन्होंने कहा समझदार व्यक्ति इसका वेलकम करेगा. जो भी टोल पर जाएगा और टोल टैक्स देगा वो इस फैसले का स्वागत करेगा. क्योंकि, जनहित में कोई फैसला होता है उसका सभी को वेलकम करना चाहिए और ये फैसला जनहित का फैसला है.

सीएम गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने बिना कोई सोचे समझे बिना कोई एग्जामिन किए अचानक ही असेंबली में चुनाव जीतने के लिए चुनाव के पहले घोषणा कर दी कि प्राइवेट व्हीकल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है और सामने चुनाव होने के बाद भी यह फैसला किया है तो सोच समझ कर किया है.

पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

उन्होंने कहा जनहित पहले है, चुनाव में कई बार जीतते हैं तो कई बार हार जाते है. लेकिन चुनावों की चिंता करते जाएंगे तो सड़कें टूटी-फूटी पड़ी रहेगी. सड़कों की मेंटिनेंस भी उनको ही करनी है जो टोल टैक्स वसूल कर रहे हैं. उनके ऊपर शर्ते लगी हुई है कि आप टोल टैक्स वसूल करोगे उस में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों की मेंटिनेंस का काम करोगे.

अगर यह टोल हट जाएगा तो उनकी वायबिलिटी खत्म हो जाएगी तो कैसे मेंटेनेंस होगा उन सड़कों का जिसका ठेका इनको दिया हुआ है. उसका जवाब किसी के पास नहीं है. गहालोत ने साफ कहा कि हां यह मेरा फैसला है, मैंने किया है, सोच समझ कर किया है, अपने अनुभव के आधार पर किया है.

Intro:गहलोत बोले बीती सरकार ने राजनीति फायदे के लिए हटाया टोल, टोल लगाने का फैसला मेरा फैसला है जिसे मैने अपने अनुभव के आधार पर सोच समझकर लिया है मै तीन बार जनता के आर्शीवाद से ही बना हुं सामने चुनाव होने पर भी ये फैसला मैने लिया है तो सोच समझकर लिया हैBody: राजस्थान में स्टेट हाइवे पर टोल लगना आज से शुरू हो गया है इस फैसले पर आज एक बार फिर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है।जो भी फैसले सरकार में लिये जाते है वेा ना सीएम के ना डिप्टी सीएम के और ना ही ना किसी अन्य मिनिस्टर के फैसले होते है ये कैबिनेट के फैसले होते है और यह सरकार का फैसला है और माकूल फैसला है, सही फैसला है और समझदार व्यक्ति इसका वेलकम करेगा। जो भी टोल पर जायेगा और टोल टैक्स देगा वो इस फैसलेका स्वागत करेगा क्योंकि जनहित में कोई फैसला होता है उसका सभी को वेलकम करना चाहिए और ये यह फैसला जनहित का फैसला है।गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने बिना कोई सोचे समझे, बिना कोई एग्जामिन किए हुए अचानक ही असेंबली में चुनाव जीतने के लिए चुनाव के पहले घोषणा कर दी कि प्राइवेट व्हीकल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है ओर सामने चुनाव होने के बाद भी यह फैसला किया है तो सोच समझ कर के किया है। जनहित पहले है चुनाव में कई बार जीतते हैं तो कई बार हार जाते है लेकिन चुनावों की चिंता करते जाएंगे तो सड़के टूटी-फूटी पड़ी रहेगी। सड़कों की मेंटिनेंस भी उनको ही करनी है जो टोल टैक्स वसूल कर रहे हैं उनके ऊपर शर्ते लगी हुई है कि आप टोल टैक्स वसूल करोगे उस में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों की मेंटिनेंस का काम आप करोगे। अगर यह टोल हट जाएगा तो उनकी वायबिलिटी खत्म हो जाएगी तो कैसे मेंटेनेंस होगा उन सड़कों का जिसका ठेका इनको दिया हुआ है, उसका जवाब किसी के पास नहीं है। गहालोत ने साफ कहा कि हां यह मेरा फैसला है मैंने किया है सोच समझ कर के किया है, अपने अनुभव के आधार पर किया है
बाइट अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.