जयपुर. प्रदेश में स्टेट हाईवे पर टोल लगना शुकवार से शुरु हो गया है. इस फैसले पर एक बार फिर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये फैसला माकूल फैसला है, जो भी फैसले सरकार में लिए जाते है वो ना सीएम के ना डिप्टी सीएम के और ना ही ना किसी अन्य मिनिस्टर के फैसले होते है. ये कैबिनेट के फैसले होते है और यह सरकार का फैसला है, और माकूल फैसला है.
उन्होंने कहा समझदार व्यक्ति इसका वेलकम करेगा. जो भी टोल पर जाएगा और टोल टैक्स देगा वो इस फैसले का स्वागत करेगा. क्योंकि, जनहित में कोई फैसला होता है उसका सभी को वेलकम करना चाहिए और ये फैसला जनहित का फैसला है.
सीएम गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने बिना कोई सोचे समझे बिना कोई एग्जामिन किए अचानक ही असेंबली में चुनाव जीतने के लिए चुनाव के पहले घोषणा कर दी कि प्राइवेट व्हीकल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है और सामने चुनाव होने के बाद भी यह फैसला किया है तो सोच समझ कर किया है.
पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका
उन्होंने कहा जनहित पहले है, चुनाव में कई बार जीतते हैं तो कई बार हार जाते है. लेकिन चुनावों की चिंता करते जाएंगे तो सड़कें टूटी-फूटी पड़ी रहेगी. सड़कों की मेंटिनेंस भी उनको ही करनी है जो टोल टैक्स वसूल कर रहे हैं. उनके ऊपर शर्ते लगी हुई है कि आप टोल टैक्स वसूल करोगे उस में सड़कों का सुदृढ़ीकरण, सड़कों की मेंटिनेंस का काम करोगे.
अगर यह टोल हट जाएगा तो उनकी वायबिलिटी खत्म हो जाएगी तो कैसे मेंटेनेंस होगा उन सड़कों का जिसका ठेका इनको दिया हुआ है. उसका जवाब किसी के पास नहीं है. गहालोत ने साफ कहा कि हां यह मेरा फैसला है, मैंने किया है, सोच समझ कर किया है, अपने अनुभव के आधार पर किया है.