जयपुर. 8 मार्च को पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर महिलाओं को बधाई दी. साथ ही कहा कि यह दिन देश-प्रदेश की प्रगति में महिलाओं का योगदान दर्शाता है.
पढ़ेंः पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह के दत्तक पुत्र को जीएडी ने थमाया 54.30 लाख रुपए का बकाया नोटिस
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का सीएम गहलोत 1 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी महिला शक्ति ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध कर दिया है कि वे हर प्रकार की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकती हैं. महिलाएं आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. देश-प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं.
राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जवाहर कला केंद्र में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारंभ सीएमआर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 1 बजे करेंगे. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश शामिल होंगी. मंत्री शांति धारीवाल, डॉ. रघु शर्मा भी होंगे शामिल, मंत्री बीडी कल्ला के भी शामिल होने की संभावना है.
पढ़ेंः अशोक गहलोत ने Tweet कर केंद्र से कहा- हेल्थ रिसर्च का खर्च बढ़ाकर कोविड पर करें व्यापक शोध
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय समारोह में समाज मे महिलाओं के लिए किए कार्यों और महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. महिलाओं संबंधी साहित्य का भी विमोचन होगा, इसके साथ कुछ एप्स की भी समारोह में लॉन्चिंग होगी