जयपुर. राज्यपाल के निर्देश पर राजस्थान विश्वविद्यालय और इससे जुड़े संघटक कॉलेजों में 15 अगस्त से सघन पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया गया. जिसके तहत अब तक 1500 से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं. वहीं अब जल्द विश्वविद्यालय को बीसलपुर का पानी मिलने वाला है. इस पानी को ना सिर्फ पीने के लिए, बल्कि हरियाली की साज संभाल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.
राजस्थान विश्वविद्यालय में भी 15 अगस्त से सघन पौधरोपण शुरू किया गया. जिसके तहत सभी संघटक कॉलेज, विश्वविद्यालय खेल मैदान, हॉस्टल परिसर में फलदार और फूलदार पौधरोपण किया जा रहा है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. जेपी यादव ने कहा कि अब तक 1500 पौधे लगाए जा चुके हैं और अभी भी अभियान जारी है.
पढ़ें- मुकुंदरा टाइगर रिजर्व : शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टरों ने क्या कहा सुनिए
जेपी यादव ने कहा कि इन वृक्षों के साज संभाल के लिए अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों ने जिम्मा लिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विश्वविद्यालय को बीसलपुर परियोजना से जोड़ा जा रहा है. इस कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से 17.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इससे ना सिर्फ बीते लंबे समय से विश्वविद्यालय में चल रहा साफ पानी का संकट दूर होगा बल्कि विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली के लिए भी जलापूर्ति होगी.
बता दें कि इस पौधरोपण कार्यक्रम के लिए सभी संघटक कॉलेजों और विभिन्न परिसरों के लिए शिक्षक संघ, कर्मचारी संघ, विभाग अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्यों की कमेटी बनाई गई है. जिनके निर्देशन में सघन पौधरोपण किया जा रहा है.