जयपुर. साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण (Firs Solar Eclipse) गुरुवार को लगेगा. ये सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा, लेकिन यह आंशिक तौर पर ही दिखाई देगा. उपछाया ग्रहण लगने की वजह से सूचतक काल की मान्यता नहीं होगी. लगभग 148 वर्षों के बाद शनि जयंती पर यह सूर्यग्रहण लगेगा. इसलिए शनि ढय्या से पीड़ित जातकों सहित कई राशियों के लिए भी यह ग्रहण कष्टदायक रहेगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित गणपतलाल सेवग के अनुसार इस ग्रहण का असर सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ने जा रहा है. इसलिए ग्रहण के दौरान ऐसे जातकों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी.
- मेष राशि: इस राशि के जातकों को धन- हानि हो सकती है. वाद-विवाद से दूर रहें. साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें.
- वृष राशि: सूर्यग्रहण पर इस राशि के लोग सावधान रहें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में हर किसी पर भरोसा करने से नुकसान भी हो सकता है.
- मिथुन राशि: धन व्यय सोच-समझकर ही करें. नहीं तो आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- कर्क राशि: हर किसी पर भरोसा न करें. वाद- विवाद के चलते मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
- सिंह राशि: परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा. आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.
- कन्या राशि: कोरोना में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. धैर्य से कुछ पारिवारिक फैसला लें. धन-हानि होने के योग बन रहे हैं.
पढ़ें-साल का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगेगा...148 वर्षों बाद कष्टदायक संयोग
- तुला राशि: संकटकाल में जल्दबाजी न करें. दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मन अशांत हो सकता है.
- वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस समय तनाव हो सकता है. इसलिए सकारात्मक रहने का समय है.
- धनु राशि: किसी भी तरह के निवेश के लिए समय काफी अच्छा है. आर्थिक पक्ष कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी.
- मकर राशि: धन- हानि के योग भी बन रहे हैं. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
- कुंभ राशि: किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले सोच विचार करें. आपको भी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. गुस्से में कोई भी निर्णय न लें.
- मीन राशि: परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी भी कार्य को करने से पहले अच्छी तरह सोच- विचार कर लें.
भारत में सूतक मान्य नहीं होगा
ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी 10 जून को लगने वाला यह सूर्यग्रहण भारत में सिर्फ लद्दाख क्षेत्र में दिखाई देगा. बाकी विदेशों में दिखाई देगा. साथ ही ग्रहण का सूतक भी हमारे यहां मान्य नहीं होगा. ग्रहण का सूतक काल लद्दाख क्षेत्र में सुबह 5.50 बजे प्रारंभ होगा. वहीं ग्रहण का समय विदेशों में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.42 बजे से लेकर शाम 6.41 बजे तक रहेगा.
राजनीति पर भी असर
यह सूर्यग्रहण वलयाकार आकृति जैसा होगा. साथ ही इस ग्रहण का प्रभाव राजनीति पर भी पड़ेगा. जिससे राजनीति क्षेत्र में उथल-पुथल होगी. वहीं प्राकृतिक आपदाएं भी आएंगी और महंगाई चरम पर होगी. सोना-खाद्य-तेल-वस्तुएं सभी महंगी हो जायेंगी.
यह सूर्यग्रहण अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप, एशिया में भी आंशिक रूप से ग्रहण होगा. जबकि ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण ग्रहण होगा. वहीं इस दिन सूर्य, बुध, राहु और चंद्रमा- वृषभ राशि में रहेंगे. जबकि शुक्र- मिथुन राशि, मंगल-कर्क राशि, केतु- वृश्चिक राशि, शनि- मकर राशि और गुरु- कुंभ राशि में रहेगा.