ETV Bharat / city

सदन में नेता प्रतिपक्ष के गौ संरक्षण के सवाल पर धारीवाल ने कहा-जवाब बाद में भिजवा दिया जाएगा

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण सवाल लगाए गए. जिसमें जयपुर के परकोटा में पुरातत्व महत्व के संरक्षण से जुड़ा सवाल लगा. जिसका जवाब मंत्री शांति धारीवाल ने दिया. वहीं सत्र में पहला सवाल टोडारायसिंह में रीको औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से जुड़ा पूछा गया.

Rajasthan latest news, Rajasthan Legislative Assembly
गौ संरक्षण के सवाल पर मंत्री धारीवाल का जवाब
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 5:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण सवाल लगाए गए. प्रश्नकाल में लगे गौ संरक्षण नए पटवारी हल्का जयपुर के परकोटा की पूरा महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़े सवाल लगाए गए. जिसमें गौ संरक्षण के सवाल पर मंत्री धारीवाल ने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि आपके सवाल का जवाब बाद में भिजवा दिया जाएगा.

गौ संरक्षण के सवाल पर मंत्री धारीवाल का जवाब

यह भी पढ़ें. सदन में उठा सवाई चक भूमि पर पट्टे काटने का मामला, राजस्व मंत्री ने दिया यह जवाब

विधानसभा में लगाए गए प्रश्न में टोडारायसिंह में रीको औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से जुड़ा पहला सवाल था. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है और भूमि उपलब्धता पर रीको और जिला कलेक्टर अग्रिम कार्रवाई के लिए संपादित करेंगे. राजस्व विभाग अगले 1 महीने में उद्योग विकास और रीको को आवंटन कर देगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2018 से ही प्रकरण चल रहा है केवल फाइलें इधर से उधर घूम रही है. क्या फाइलों का कोई सिस्टम किया जा सकता है? तो मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

परकोटा में पुरातत्व महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़ा सवाल लगा

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जयपुर के परकोटा में पुरातत्व महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़ा सवाल लगा. जिस पर मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब दिया कि नगर निगम की ओर से 739 नोटिस अब तक जारी किए जा चुके हैं और कोरोना के चलते अभी अभियान के रूप में कार्रवाई नहीं की जा सकी है. जनवरी 2019 से अब तक स्मार्ट सिटी के तहत 55 करोड़ से ज्यादा के 11 काम पूरे कर लिए गए हैं. पूरा स्मारकों के रखरखाव और मरम्मत का कार्य भी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

इसके बाद स्पीकर ने विधायक जगसीराम के सवाल के सही तरीके से नहीं पूछे जाने पर स्पीकर ने अगला सवाल पुकार लिया. वहीं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में नवीन पटवारी हल्कों की स्थापना से जुड़े सवाल में मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वह खुद एक बड़ी विधानसभा से आते हैं लेकिन वर्तमान में इस तरह का कोई भी प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. पटवार हल्का स्वीकृत करने का आधार 7.5 हजार एकड़ है. नियमों के संशोधन होने के बाद ही यह मांग मानी जा सकती है.

आरटीई के तहत प्रवेश से जुड़े सवाल पर डोटासरा ने दिया ये जवाब

वहीं निजी शिक्षण संस्थाओं में आरटीई के तहत प्रवेश से जुड़े सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि आरटीआई के तहत प्रवेश सुनिश्चित किए जाते हैं. यदि कोई शिकायत मिलती है तो स्कूल की मान्यता भी रोकी जाती है. उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ में 935 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है. कोरोना के चलते अभी विद्यालय खुले नहीं है. लिहाजा, पुनर्भरण के संबंध में अभी निर्णय होना बाकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल रख दिया तो डोटासरा ने कहा कि आप की सरकार 700 से 800 करोड़ रुपए बकाया छोड़ कर गई थी. उसे हमने लाइनअप कर दिया है. पिछले साल का बकाया जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

मावली विधायक ने लगाया गौ संरक्षण अधिकार से प्राप्त राशि का सवाल

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने गौ संरक्षण अधिकार से प्राप्त राशि को लेकर सवाल लगाया. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में स्टांप ड्यूटी और मदिरा पर सरचार्ज लगाया जाता है. इससे आने वाले पैसे से गौशालाओं को मदद दी जाती है. अब तक स्टांप ड्यूटी से कुल 1242 करोड़ 56 लाख रुपए का राजस्व आया है. जबकि एक्साइज सचार्ज से 1017 करोड़ 8 लाख 67 हजार रुपए आए. कुल सरचार्ज 2259 करोड़ 64 लाख 91 रुपए की राशि आई है. इनमें से नंदी शाला और गौशाला के लिए राशि आवंटित की गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि और दूसरे क्षेत्रों के लिए की अहम घोषणाएं

इस पर धर्म नारायण जोशी ने पूछा कि पिछले 21 महीनों में गौशालाओं को कितना अनुदान दिया गया और जून 2019 से अनुदान बकाया रहने पर भी जोशी ने सवाल पूछा. इस पर मंत्री धारीवाल ने जो जवाब दिया उस से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि सीधे तौर पर जून 2019 के बाद से 21 महीनों में बकाया पर सवाल पूछा गया है कि पिछले 21 महीनों में गौशाला के पास पैसा पहुंचा है या नहीं. इसमें शांति धारीवाल बोले आप की सरकार के समय भी सेस का पैसा कम खर्च हुआ था .2015 से 2018 स्टांप ड्यूटी से 409 करोड़ 59 लाख आए थे, जबकि केवल दो सौ छप्पन करोड़ 70 लाख रुपए ही बांटे गए. गुलाबचंद कटारिया ने फिर वही सवाल दोहराया तो संसदीय कार्य मंत्री बनने ढूंढते हुए बोले कि आपने जो सवाल पूछा है उसका जवाब अलग से भिजवा दिया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण सवाल लगाए गए. प्रश्नकाल में लगे गौ संरक्षण नए पटवारी हल्का जयपुर के परकोटा की पूरा महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़े सवाल लगाए गए. जिसमें गौ संरक्षण के सवाल पर मंत्री धारीवाल ने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि आपके सवाल का जवाब बाद में भिजवा दिया जाएगा.

गौ संरक्षण के सवाल पर मंत्री धारीवाल का जवाब

यह भी पढ़ें. सदन में उठा सवाई चक भूमि पर पट्टे काटने का मामला, राजस्व मंत्री ने दिया यह जवाब

विधानसभा में लगाए गए प्रश्न में टोडारायसिंह में रीको औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से जुड़ा पहला सवाल था. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है और भूमि उपलब्धता पर रीको और जिला कलेक्टर अग्रिम कार्रवाई के लिए संपादित करेंगे. राजस्व विभाग अगले 1 महीने में उद्योग विकास और रीको को आवंटन कर देगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2018 से ही प्रकरण चल रहा है केवल फाइलें इधर से उधर घूम रही है. क्या फाइलों का कोई सिस्टम किया जा सकता है? तो मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

परकोटा में पुरातत्व महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़ा सवाल लगा

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जयपुर के परकोटा में पुरातत्व महत्व की इमारतों के संरक्षण से जुड़ा सवाल लगा. जिस पर मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब दिया कि नगर निगम की ओर से 739 नोटिस अब तक जारी किए जा चुके हैं और कोरोना के चलते अभी अभियान के रूप में कार्रवाई नहीं की जा सकी है. जनवरी 2019 से अब तक स्मार्ट सिटी के तहत 55 करोड़ से ज्यादा के 11 काम पूरे कर लिए गए हैं. पूरा स्मारकों के रखरखाव और मरम्मत का कार्य भी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

इसके बाद स्पीकर ने विधायक जगसीराम के सवाल के सही तरीके से नहीं पूछे जाने पर स्पीकर ने अगला सवाल पुकार लिया. वहीं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में नवीन पटवारी हल्कों की स्थापना से जुड़े सवाल में मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वह खुद एक बड़ी विधानसभा से आते हैं लेकिन वर्तमान में इस तरह का कोई भी प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. पटवार हल्का स्वीकृत करने का आधार 7.5 हजार एकड़ है. नियमों के संशोधन होने के बाद ही यह मांग मानी जा सकती है.

आरटीई के तहत प्रवेश से जुड़े सवाल पर डोटासरा ने दिया ये जवाब

वहीं निजी शिक्षण संस्थाओं में आरटीई के तहत प्रवेश से जुड़े सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि आरटीआई के तहत प्रवेश सुनिश्चित किए जाते हैं. यदि कोई शिकायत मिलती है तो स्कूल की मान्यता भी रोकी जाती है. उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ में 935 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है. कोरोना के चलते अभी विद्यालय खुले नहीं है. लिहाजा, पुनर्भरण के संबंध में अभी निर्णय होना बाकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल रख दिया तो डोटासरा ने कहा कि आप की सरकार 700 से 800 करोड़ रुपए बकाया छोड़ कर गई थी. उसे हमने लाइनअप कर दिया है. पिछले साल का बकाया जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

मावली विधायक ने लगाया गौ संरक्षण अधिकार से प्राप्त राशि का सवाल

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने गौ संरक्षण अधिकार से प्राप्त राशि को लेकर सवाल लगाया. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में स्टांप ड्यूटी और मदिरा पर सरचार्ज लगाया जाता है. इससे आने वाले पैसे से गौशालाओं को मदद दी जाती है. अब तक स्टांप ड्यूटी से कुल 1242 करोड़ 56 लाख रुपए का राजस्व आया है. जबकि एक्साइज सचार्ज से 1017 करोड़ 8 लाख 67 हजार रुपए आए. कुल सरचार्ज 2259 करोड़ 64 लाख 91 रुपए की राशि आई है. इनमें से नंदी शाला और गौशाला के लिए राशि आवंटित की गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि और दूसरे क्षेत्रों के लिए की अहम घोषणाएं

इस पर धर्म नारायण जोशी ने पूछा कि पिछले 21 महीनों में गौशालाओं को कितना अनुदान दिया गया और जून 2019 से अनुदान बकाया रहने पर भी जोशी ने सवाल पूछा. इस पर मंत्री धारीवाल ने जो जवाब दिया उस से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि सीधे तौर पर जून 2019 के बाद से 21 महीनों में बकाया पर सवाल पूछा गया है कि पिछले 21 महीनों में गौशाला के पास पैसा पहुंचा है या नहीं. इसमें शांति धारीवाल बोले आप की सरकार के समय भी सेस का पैसा कम खर्च हुआ था .2015 से 2018 स्टांप ड्यूटी से 409 करोड़ 59 लाख आए थे, जबकि केवल दो सौ छप्पन करोड़ 70 लाख रुपए ही बांटे गए. गुलाबचंद कटारिया ने फिर वही सवाल दोहराया तो संसदीय कार्य मंत्री बनने ढूंढते हुए बोले कि आपने जो सवाल पूछा है उसका जवाब अलग से भिजवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.