जयपुर. राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करथा क्षेत्र में कंटेनर से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की नागपुर यूनिट ने 218 किलो अवैध गांजा बरामद (Hemp worth Rs 40 lakh seized) किया है. विशाखापट्टनम से राजस्थान तस्करी करके ले जाया जा रहे गांजे (Hemp smuggling in Rajasthan) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विशाखापट्टनम से राजस्थान में गांजा तस्करी (Hemp smuggling in Rajasthan) करके लाने की सूचना मिली थी. सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल यूनिट के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक टीम गठित कर अजमेर-चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई. टीम को 8 अगस्त को विशाखापट्टनम से राजस्थान के अजमेर जिले में भारी मात्रा में गांजा तस्करी (Hemp smuggling in Rajasthan) किए जाने की इनपुट मिले. सिंदोलिया की ढाणी, पीह, नागौर निवासी तस्कर शिवराज महावर की ओर से अपने ट्रक कंटेनर से दो युवकों को विशाखापट्टनम माल की डिलीवरी लेने भेजा गया था. दोनों युवक माल की डिलीवरी प्राप्त कर शिवराज महावर के अजमेर स्थित मकान में सप्लाई देने नागपुर होते हुए लौट रहे थे.
पढ़ें- यूरिया खाद की आड़ में तस्करी, 55 लाख रुपए मूल्य का 2600 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
इनपुट पर सीआईडी की टीम अजमेर के पुष्कर इलाके में पहुंची और वहां शिवराज के एक साथी को डिटेन कर तस्करी (Hemp smuggling in Rajasthan) के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक से माल आने के बारे में बताया. साथी के पकड़े जाने की सूचना पर तस्कर शिवराज अपना मोबाइल बंद करके डिलीवरी लेने गए युवकों को कुछ समय वहीं रुक जाने की सलाह देकर भूमिगत हो गया. फास्ट टैग एवं अन्य तकनीकी सहायता से कंटेनर के नागपुर के करधा में टोल नाका क्रॉस नहीं करने की आसूचना डीआरआई को दी गई.
सीआईडी की सूचना पर बुधवार रात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) नागपुर यूनिट की टीम ने करधा क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़े लावारिस ट्रक कंटेनर की तलाशी ली तो प्रारंभ में कंटेनर खाली मिला. इस पर सीआईडी की टीम ने ट्रक में गुप्त स्थान बने होने की सूचना दी. एक्सपर्ट को बुलाकर दोबारा तलाशी लेने पर कंटेनर में बनाए गए गुप्त स्कीम से 218 किलो गांजा बरामद (Hemp worth Rs 40 lakh seized) किया गया. अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रक कंटेनर को जब्त कर डीआरआई की ओर से रिसीवर शिवराज महावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक कंटेनर का चालक और खलासी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है.