जयपुर. पूरे देश में बुधवार को डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम कर रहा है. वहीं, आज का दिन ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि पूरे विश्व को कोरोना वायरस के संक्रमण ने अपनी जद में ले रखा है.
इस भयानक बीमारी से रक्षा करने के लिए डॉक्टर ही भगवान के तौर पर सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं. डॉक्टर्स डे के अवसर पर बुधवार को एआईसीसी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने डॉक्टरों को अपनी शुभकामनाएं तो दी ही है, साथ ही कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के समय डॉक्टरों का सम्मान आवश्यक ही नहीं, बल्कि प्रासंगिक भी है.
पढ़ेंः SPECIAL: अलवर में रंग लाई ETV Bharat की मुहिम, तालाब में पानी आने से गांव में बढ़ा भूमिगत जलस्तर
डॉक्टर जिस तरीके से लगातार अपने प्राणों की परवाह किए बिना मानवता को बचाने में लगे हैं, वो भी उस बीमारी के खिलाफ जिसका कोई इलाज या दवा नहीं है और वायरस भी तेजी से फैल रही है. मानवता को बचाने के लिए किए जा रहे इस काम के लिए वो डॉक्टरों को सैल्यूट करते हैं.
![Rajasthan in-charge wishes doctors, राजस्थान प्रभारी ने दी डॉक्टरों को शुभकामनाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-avinashpande-avb-9024297_01072020112740_0107f_1593583060_564.jpg)
पांडे ने कहा कि डॉक्टर अपने हित और सुरक्षा से पहले कोरोना संक्रमितों की सुरक्षा और इलाज को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो हर व्यक्ति के मन में उनके प्रति आदर और सम्मान अपने आप जगाती है. ऐसे में पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि वह चिकित्सकों के सम्मान के साथ ही उनके परिजनों के साथ सहयोगात्मक रवैया भी रखें.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर इस वैश्विक बीमारी के समय अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उसके लिए वह उन्हें सैल्यूट करते हैं और एआईसीसी की ओर से डॉक्टरों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.