जयपुर. प्रदेश सरकार पर विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि सरकार कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों को छुपा रही है. जिसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रही है. मौत पर राजनीति करने वाले लोगों को यूपी में जाकर हालात देखने चाहिए.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा है कि राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौत से जुड़े किसी भी आंकड़े को नहीं छुपाया जा रहा लेकिन विपक्ष इस मामले को लेकर राजनीति कर रहा है. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, उन्हें पहले वहां के हालात देखने चाहिए.
यह भी पढ़ें. सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, कहा-कायम हुआ जंगल राज, अब सत्ता में रहने का हक खो चुके गहलोत
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विपक्ष को यदि मौत से जुड़े आंकड़ों की सच्चाई देखनी है तो गंगा किनारे जाए. वहां असली मौत के आंकड़े बीजेपी को दिखाई देंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा कि जो लोग इतने बड़े पदों पर बैठे हैं, उन्हें इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. जिससे हकीकत का पता लग सके.