ETV Bharat / city

अभिभावकों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान, मिला विभिन्न संगठनों का साथ - फीस माफी की मांग

निजी स्कूलों के खिलाफ फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. प्रदेश के विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है. डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन और जयपुर व्यापार मंडल ने इस बंद में शामिल होने की घोषणा की है.

Rajasthan closed Announced, Demonstration Against School
31 अगस्त को अभिभावकों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर. कोरोना और लॉकडाउन से बिगड़े आर्थिक हालातों के बाद निजी स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ राज्य के अभिभावकों का सब्र का बांध टूट गया है. इसे लेकर अभिभावक समिति ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. राज्य के विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन भी दिया है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. ललित सिंह सांचौरा ने भी बंद में शामिल होने की घोषणा की है.

31 अगस्त को अभिभावकों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान

समिति के प्रवक्ता मनोज शर्मा और अरविंद अग्रवाल ने बताया कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को फीस के लिए परेशान कर रहे हैं. पिछले 5 महीनों से अभिभावक निजी स्कूल संचालकों और राज्य सरकार से स्कूल फीस नहीं देने की गुहार लगा रहे हैं. सरकार भी कह चुकी है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते, तब तक अभिभावकों से फीस नहीं मांगी जाए. इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से लगातार फीस की मांग कर रहे हैं और बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी भी दे रहे हैं.

पढ़ें- 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर एक बार फिर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

नो स्कूल नो फीस को लेकर अभिभावक लगातार निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और स्कूल संचालकों से गुहार लगा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वह फीस देने में असमर्थ हैं. इसके बावजूद भी स्कूल संचालक अभिभावकों की सुनवाई नहीं कर रहे. संयुक्त अभिभावक समिति की ओर से इस संबंध में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को ज्ञापन भी दे चुके हैं, इसके बावजूद भी इनकी सुनवाई नहीं हो रही.

समिति की ओर से 31 अगस्त को फीस मांगने के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन भी किया है. बंद को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने जयपुर व्यापार महासंघ बरकत नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर बजाज नगर, टोंक रोड, जगतपुरा, मालवीय नगर, चांदपोल, मुरलीपुरा, दादी का फाटक, जोहरी बाजार, चांदपोल बाजार एमआई रोड, अजमेर रोड, न्यू सांगानेर रोड, नंदपुरी, 22 गोदाम सहित विभिन्न व्यापारिक संस्थानों से 31 अगस्त को स्विच राजस्थान बंद की अपील की है और इसे सभी व्यापारी संगठनों ने स्वीकार भी किया है.

पढ़ें- 31 अगस्त को अभिभावक करेंगे राजस्थान बंद, विधायकों के द्वार भी लगा रहे गुहार

इसके अलावा भारतवर्षीय अभिभावक संघ, राजस्थान अभिभावक संघर्ष समिति, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ, ब्राह्मण युवा क्रांति मंच, भीम सेना, जाट समाज, जयपुर अग्रवाल समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, विश्व वैश्य संघ, बाल भारती फाउंडेशन सहित प्रदेश में लगभग 300 से अधिक सामाजिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन कर बंद में शामिल होने की घोषणा की है. किसान महापंचायत ने भी अभिभावकों के राजस्थान बंद को अपना समर्थन दिया है. किसान महापंचायत से जुड़े 50 किसान संगठन बंद में शामिल होंगे.

जयपुर. कोरोना और लॉकडाउन से बिगड़े आर्थिक हालातों के बाद निजी स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ राज्य के अभिभावकों का सब्र का बांध टूट गया है. इसे लेकर अभिभावक समिति ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. राज्य के विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन भी दिया है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. ललित सिंह सांचौरा ने भी बंद में शामिल होने की घोषणा की है.

31 अगस्त को अभिभावकों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान

समिति के प्रवक्ता मनोज शर्मा और अरविंद अग्रवाल ने बताया कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को फीस के लिए परेशान कर रहे हैं. पिछले 5 महीनों से अभिभावक निजी स्कूल संचालकों और राज्य सरकार से स्कूल फीस नहीं देने की गुहार लगा रहे हैं. सरकार भी कह चुकी है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते, तब तक अभिभावकों से फीस नहीं मांगी जाए. इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से लगातार फीस की मांग कर रहे हैं और बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी भी दे रहे हैं.

पढ़ें- 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर एक बार फिर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

नो स्कूल नो फीस को लेकर अभिभावक लगातार निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और स्कूल संचालकों से गुहार लगा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वह फीस देने में असमर्थ हैं. इसके बावजूद भी स्कूल संचालक अभिभावकों की सुनवाई नहीं कर रहे. संयुक्त अभिभावक समिति की ओर से इस संबंध में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को ज्ञापन भी दे चुके हैं, इसके बावजूद भी इनकी सुनवाई नहीं हो रही.

समिति की ओर से 31 अगस्त को फीस मांगने के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन भी किया है. बंद को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने जयपुर व्यापार महासंघ बरकत नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर बजाज नगर, टोंक रोड, जगतपुरा, मालवीय नगर, चांदपोल, मुरलीपुरा, दादी का फाटक, जोहरी बाजार, चांदपोल बाजार एमआई रोड, अजमेर रोड, न्यू सांगानेर रोड, नंदपुरी, 22 गोदाम सहित विभिन्न व्यापारिक संस्थानों से 31 अगस्त को स्विच राजस्थान बंद की अपील की है और इसे सभी व्यापारी संगठनों ने स्वीकार भी किया है.

पढ़ें- 31 अगस्त को अभिभावक करेंगे राजस्थान बंद, विधायकों के द्वार भी लगा रहे गुहार

इसके अलावा भारतवर्षीय अभिभावक संघ, राजस्थान अभिभावक संघर्ष समिति, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ, ब्राह्मण युवा क्रांति मंच, भीम सेना, जाट समाज, जयपुर अग्रवाल समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, विश्व वैश्य संघ, बाल भारती फाउंडेशन सहित प्रदेश में लगभग 300 से अधिक सामाजिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन कर बंद में शामिल होने की घोषणा की है. किसान महापंचायत ने भी अभिभावकों के राजस्थान बंद को अपना समर्थन दिया है. किसान महापंचायत से जुड़े 50 किसान संगठन बंद में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.