जयपुर. ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों ने बार फिर गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी चिंता के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक ( CM Ashok Gehlot convenes Covid 19 review meeting) बुलाई है. यह बैठक शुक्रवार दोपहर 1 बजे सीएमआर में होगी. बैठक में विषय विशेषज्ञ और डॉक्टर्स अपने सुझाव देंगे. इसके बाद गहलोत सरकार प्रदेश में ओमीक्रोन पर काबू पाने के लिए आगे का लाइन ऑफ एक्शन तय करेगी.
पढ़ें- यूके में कोरोना की महालहर, 24 घंटे में एक लाख अधिक मरीज मिले
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल यानी 24 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे निवास पर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी अपनी राय रखेंगे. यह रिव्यू मीटिंग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीधे दिखाई जाएगी.
देश मे तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रोन के आंकड़े
देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (corona new variant Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में ओमीक्रोन मामलों की संख्या 213 हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है. बता दें कि भारत में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in India) के 6,317 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.
पढ़ें- Omicron variant: पीएम मोदी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, आज ले सकते हैं अहम फैसला
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन के ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. दिल्ली में 'ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 21, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं.