ETV Bharat / city

Omicron in Rajasthan: सीकर में तीन ओमीक्रोन से संक्रमित, प्रदेश में कुल 17 केस - ETV Bharat news

राजस्थान में ओमीक्रोन केस की संख्या अब 17 हो गई है. सीकर में तीन लोग ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं. वहीं सोमवार को चूरू और राजसमंद में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

Omicron in Rajasthan, जयपुर न्यूज
राजस्थान में ओमीक्रोन केस
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में ओमीक्रोन वेरियंट (Omicron Variant) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान में ओमीक्रोन वेरियंट के मरीजों की संख्या 17 तक पहुंच (omicron cases in Rajasthan) गई है. सीकर के अजीतगढ़ में तीन पॉजिटिव मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई (3 found omicron poisitive in Sikar) है. यह सभी मरीज दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के सम्पर्क में आए थे. वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

फिलहाल सभी मरीज अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन है. इसके अलावा यूक्रेन से लौटी एक चिकित्सक में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, हालांकि ये चिकित्सक अब कोरोना से नेगेटिव हो चुकी हैं. चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने इन सभी नए केस की पुष्टि की है. राजधानी जयपुर में भी आदर्श नगर के चार लोगों में ओमीक्रोन मिला (corona case in Jaipur) था. राहत की बात ये कि इन सभी मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. Third Anniversary Preperation: सीएम गहलोत ने बुधवार को बुलाई कैबिनेट बैठक, तीसरी वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

प्रदेश में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस पहुंचे 259

पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल (corona in Rajasthan) रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को 27 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. सबसे अधिक हनुमानगढ़ में 8 मरीज पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राजधानी जयपुर और बीकानेर में 7-7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके चूरू में एक, गंगानगर में दो, उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 259 पहुंच गई है. सोमवार को 28 मरीज रिकवर हुए. चूरू और राजसमंद में एक-एक की मौत हो गई.

जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 120 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8958 मौतें हो चुकी है और अब तक 955103 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 945886 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में ओमीक्रोन वेरियंट (Omicron Variant) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान में ओमीक्रोन वेरियंट के मरीजों की संख्या 17 तक पहुंच (omicron cases in Rajasthan) गई है. सीकर के अजीतगढ़ में तीन पॉजिटिव मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई (3 found omicron poisitive in Sikar) है. यह सभी मरीज दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के सम्पर्क में आए थे. वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

फिलहाल सभी मरीज अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन है. इसके अलावा यूक्रेन से लौटी एक चिकित्सक में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, हालांकि ये चिकित्सक अब कोरोना से नेगेटिव हो चुकी हैं. चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने इन सभी नए केस की पुष्टि की है. राजधानी जयपुर में भी आदर्श नगर के चार लोगों में ओमीक्रोन मिला (corona case in Jaipur) था. राहत की बात ये कि इन सभी मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. Third Anniversary Preperation: सीएम गहलोत ने बुधवार को बुलाई कैबिनेट बैठक, तीसरी वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

प्रदेश में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस पहुंचे 259

पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल (corona in Rajasthan) रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को 27 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. सबसे अधिक हनुमानगढ़ में 8 मरीज पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राजधानी जयपुर और बीकानेर में 7-7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके चूरू में एक, गंगानगर में दो, उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 259 पहुंच गई है. सोमवार को 28 मरीज रिकवर हुए. चूरू और राजसमंद में एक-एक की मौत हो गई.

जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 120 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8958 मौतें हो चुकी है और अब तक 955103 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 945886 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.