जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों (Omicron in Rajasthan) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दिन प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमण से ग्रसित 21 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद चिकित्सकों का कहना है कि विभाग के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और धीरे-धीरे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है.
अब तक प्रदेश में 43 व्यक्ति ओमीक्रोन (43 patients infected so far) की चपेट में आ चुके हैं. मामले को लेकर प्रदेश के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. केके शर्मा का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राजस्थान में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी देखने को मिली थी. खासकर ऑक्सीजन की कमी का लोगों को सबसे अधिक सामना करना पड़ा.
हालांकि डॉ. शर्मा का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं और जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और संक्रमित मरीज को संबंधित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी किया जाएगा. इसके अलावा संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करके उनकी भी जांच की जाएगी.
मौजूदा हालात
प्रदेश में धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब प्रदेश में फिर से मौतें भी होने लगी हैं. मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में ओमीक्रोन के अब 43 मामले आ चुके हैं जिसमे सबसे अधिक 28 मामले जयपुर से सामने आए हैं. इसके अलावा सीकर से 4 अजमेर से 7 उदयपुर से 3 और महाराष्ट्र से 1 व्यक्ति में भी संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 955418 सामने आ चुके हैं जबकि 8963 मरीजों की मौत प्रदेश में इस संक्रमण के कारण हुई है.