ETV Bharat / city

राजस्थान के सियासी जंग में उमर अब्दुल्ला की एंट्री, पायलट 'कनेक्शन' वाले बयान पर सीएम बघेल को घेरा - जयपुर की खबर

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उमर अब्दुल्ला की रिहाई और राजस्थान की वर्तमान स्थिति में सचिन पायलट का हाथ है. दोनों नेताओं के बीच जमकर ट्विटर वार हो रहा है. फारूक और उमर अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर सीएम भूपेश के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि अब बघेल उनके वकीलों को जवाब दें.

Omar Abdullah warns CM Baghel  Omar Abdullah  cm bhupesh baghel  Sachin Pilot  chhattisgarh news  raipur news  सीएम भूपेश बघेल  उमर अब्दुल्ला  सचिन पायलट
सियासी जंग में उमर अबदुल्ला की एंट्री
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:22 PM IST

रायपुर/श्रीनगर/जयपुर. राजस्थान की सियासी उठापटक की आंच अब जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पायलट पर 'डील' वाले आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है. दोनों नेताओं के बीच जमकर ट्विटर वार हो रहा है. फारूक और उमर अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर सीएम भूपेश के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि अब बघेल उनके वकीलों को जवाब दें. बघेल ने एक अखबार से बातचीत के दौरान ये बात कही थी.

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने फारूक और उमर अब्दुल्ला की रिहाई और राजस्थान की सियासी उठा-पटक के लिए सचिन पायलट के साथ डील का आरोप लगाया था. फारूक अब्दुल्ला सचिन पायलट के ससुर हैं और उमर उनकी पत्नी के भाई हैं. जिसपर उमर ने ट्वीट के जरिए बघेल को जवाब दिया है. उमर ने लिखा कि कांग्रेस अपने साथियों और विरोधियों को नहीं पहचान पाती इसीलिए आज इस स्थिति में है. साथ ही उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि सीएम बघेल आप अपना जवाब उनके वकीलों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मैं गीदड़ भभकियों से नहीं डरता...बेबाकी से बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा: विश्वेन्द्र सिंह

उमर अब्दुल्ला ट्वीट के जरिए बघेल के आरोपों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि वे ऐसे झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है. इस मामले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथो लिया और कहा कि इस मामले में अब बहुत हो गया है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में उनके वकील जल्द ही भूपेश बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

  • You can send your answer to my lawyers. This is what is wrong with the @INCIndia today, you don’t know your friends from your opponents. This is why you people are in the mess you are in. Your “question” was malicious & will not go uncontested. https://t.co/abgijaSDyW

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक निजी अखबार को दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि वह राजस्थान के घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये हैरानी की बात है कि उमर अब्दुल्ला को रिहा क्यों किया गया? भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें और महबूबा मुफ्ती को एक ही धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था, जबकि महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, उमर अब्दुल्ला बाहर आ गए हैं, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उमर अबदुल्ला और सचिन पायलट के बीच रिश्तेदारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इसी बयान के बाद सियासी बवाल मचा है.

रायपुर/श्रीनगर/जयपुर. राजस्थान की सियासी उठापटक की आंच अब जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पायलट पर 'डील' वाले आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है. दोनों नेताओं के बीच जमकर ट्विटर वार हो रहा है. फारूक और उमर अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर सीएम भूपेश के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि अब बघेल उनके वकीलों को जवाब दें. बघेल ने एक अखबार से बातचीत के दौरान ये बात कही थी.

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने फारूक और उमर अब्दुल्ला की रिहाई और राजस्थान की सियासी उठा-पटक के लिए सचिन पायलट के साथ डील का आरोप लगाया था. फारूक अब्दुल्ला सचिन पायलट के ससुर हैं और उमर उनकी पत्नी के भाई हैं. जिसपर उमर ने ट्वीट के जरिए बघेल को जवाब दिया है. उमर ने लिखा कि कांग्रेस अपने साथियों और विरोधियों को नहीं पहचान पाती इसीलिए आज इस स्थिति में है. साथ ही उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि सीएम बघेल आप अपना जवाब उनके वकीलों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मैं गीदड़ भभकियों से नहीं डरता...बेबाकी से बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा: विश्वेन्द्र सिंह

उमर अब्दुल्ला ट्वीट के जरिए बघेल के आरोपों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि वे ऐसे झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है. इस मामले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथो लिया और कहा कि इस मामले में अब बहुत हो गया है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में उनके वकील जल्द ही भूपेश बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

  • You can send your answer to my lawyers. This is what is wrong with the @INCIndia today, you don’t know your friends from your opponents. This is why you people are in the mess you are in. Your “question” was malicious & will not go uncontested. https://t.co/abgijaSDyW

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक निजी अखबार को दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि वह राजस्थान के घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये हैरानी की बात है कि उमर अब्दुल्ला को रिहा क्यों किया गया? भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें और महबूबा मुफ्ती को एक ही धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था, जबकि महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, उमर अब्दुल्ला बाहर आ गए हैं, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उमर अबदुल्ला और सचिन पायलट के बीच रिश्तेदारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इसी बयान के बाद सियासी बवाल मचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.