जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में दो पालतू डॉग्स ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. डॉग्स की लड़ाई मालिकों तक पहुंच गई. पालतू डॉग्स की लड़ाई तो मालिकों ने बंद करवा दी, लेकिन उसके बाद खुद आपस में लड़ पड़े. लड़ाई में एक बुजुर्ग को नाली में फेंक दिया (Old man thrown in drain in dog owners fight in Jaipur) गया. इससे बुजुर्ग का पैर फ्रैक्चर हो गया. पीड़ित बुजुर्ग की ओर से करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला पिंकी देवी ने पड़ोस में रहने वाले सुशील कुमार और उसके साथ में आए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मार्च को सुशील कुमार अपने घर के नजदीक ही अपने डॉग को घुमा रहा था. इस दौरान डॉग पिंकी देवी के घर में आ गया और उसके घर में पालतू डॉग पर हमला कर दिया. जब पिंकी ने इसकी शिकायत की तो दोनों मालिकों ने अपने-अपने डॉग्स को अलग करवाकर डॉग्स की लड़ाई शांत करवाई. लेकिन ये विवाद मालिकों तक पहुंच गया और दोनों डॉग्स मालिक आपस में लड़ पड़े.
सुशील ने दो लड़कों को बुलाकर पिंकी से मारपीट की. पिंकी देवी का बीच-बचाव करने बुजुर्ग ससुर बीच में आया, तो उसे धक्का मारकर नाले में फेंक दिया, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति के पैर की हड्डी टूट गई. झगड़े को देखते हुए लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने झगड़ा शांत करवाया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया.