जयपुर. बस्सी इलाके में शनिवार को ऑयल से भरी एक पिकअप में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. पिकअप चालक ने अपनी सूझबूझ से तुरंत कैबिन से कूदकर जान बचाई. आग की घटना से हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया. आगरा हाईवे पर पिकअप में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक आग की घटना बस्सी में जटवाड़ा के पास जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई. पिकअप गाड़ी बस्सी से दौसा जा रही थी. पिकअप गाड़ी में वाहनों का जला हुआ ऑयल से भरे ड्रम रखे हुए थे. पिकअप तेज रफ्तार में थी और हाईवे पर पिकअप के सामने डिवाडर कूदकर अचानक एक गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में वाहन चालक ने ब्रेक लगाए. ब्रेक लगाते ही पिकअप में रखे ऑयल से भरे ड्रम पलट गए और उनमें से ऑयल गिरकर फैल गया. इस ऑयल में अचानक आग पकड़ ली. इससे पहले पिकअप चालक जगदीश नारायण कुछ समझ पाता आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद चालक ने पिकअप के कैबिन से कूदकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के लिए अब दिल्ली में होगी अंतिम दौर की चर्चा, बीकानेर से डोटासरा भी हुए रवाना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर दूर चला गया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई और पूरी पिकअप धूं-धूं करके जलने लगी. आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठते देख कई वाहन चालकों ने दूर से ही अपने वाहन रोक लिए. पुलिस ने यातायात को डायवर्ट करके दूसरी तरह से निकलवाना शुरू कर दिया. आग को बुझाकर पिकअप गाड़ी को साइड में करवाया और यातायात को सुचारू किया गया. आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.