जयपुर. बीकानेर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर क्षेत्र में करीब 3339 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ऑयल इंडिया कंपनी (Oil India Company) की ओर से खनिज तेल और प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की खोज की जाएगी. इसके लिए कंपनी को जैसलमेर एवं बीकानेर नागौर बेसिन में 4 साल के लिए दो ब्लाॅक आवंटित किए गए हैं. ये जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को दी.
एसीएस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने ऑयल इंडिया को बीकानेर और जोधपुर में 1520.08 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आरजे ओएनएचपी ब्लाॅक क्रूड ऑयल (Crude Oil) एवं प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की खोज के लिए आवंटित किया है. बीकानेर और जैसलमेर क्षेत्र में 1819.48 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ब्लाॅक क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस की खोज के लिए आवंटित किया गया है. दोनों ही स्थानों पर ऑयल इण्डिया प्राकृतिक गैस व क्रूड ऑयल की खोज करेगी. इस क्षेत्र में खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज पर करीब 95 करोड़ रु. का निवेश होगा और करीब 250 लोगों को प्रत्यक्ष व लगभग एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
पढ़ें: वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार की पहल, टीकाकरण में उत्कृष्ट पंचायतों को विकास के लिए मिलेगा अलग से फंड
उत्पादन शुरू होने पर खनिज तेल के उत्पादन पर 12.5 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर 10 प्रतिशत की दर से प्रदेश को राजस्व मिलेगा. राज्य में पेट्रोलियम बेसिन करीब डेढ़ लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. राज्य में क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस के दोहन के लिए 13 लाइसेंस जारी किए हुए हैं जिसमें वेदांता को 2, ओएनजीसी को 9 व बीपीआरएल को 2 लाइसेंस मिले हैं और इन पर उत्पादन शुरू हो चुका है. राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों की खोज के लिए पहले से ही 14 लाइसेंस जारी कर खोज शुरू है. इनमें वेदांता को 9, ओएनजीसी को 2 और ऑयल इंडिया को 2 लाइसेंस पहले से जारी हैं और अब ऑयल इंडिया को दो नए ब्लाकों में खोज कार्य के लिए प्रोस्पेक्टिव एक्सप्लोरेशन लाइसेंस और जारी किए गए हैं.