जयपुर. तेल कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है. इससे आमजन की जेब पर असर होगा. हालांकि, वाणिज्यिक सिलेंडर 6 रुपए सस्ता हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए है. ऐसे में पहले 14.2 किलो का जो घरेलू गैस सिलेंडर आमजन को 698 रुपए में मिलता था. वो अब आमजन को 723 रुपए का पड़ेगा.
वहीं, तेल कंपनियों ने 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपए की कटौती की है. ऐसे में पहले जो वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 1,550 रुपए का मिलता था. वह अब 1,544 रुपए का मिलेगा.
पढ़ें- जयपुर: ठेकाकर्मियों का SMS अस्पताल में प्रदर्शन जारी, निकाली शव यात्रा
इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 38 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने के बाद जयपुर में अब पेट्रोल 92.89 रुपए लीटर और डीजल 84.97 रुपए लीटर मिलेगा.