जयपुर. सहकारिता विभाग में शुक्रवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राज्यपाल के निर्देश पर शासन सचिव नारायण सिंह ने तबादला सूची जारी की है. इसमें 10 अतिरिक्त रजिस्ट्रार, 13 संयुक्त रजिस्ट्रार, 4 उप रजिस्ट्रार और 15 सहायक अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तबादले किये गए हैं. शासन की ओर से किए गए अफसरों के तबादलों से विभाग में भी हलचल बढ़ गई है.
जारी आदेश के मुताबिक शोभिता शर्मा को मॉनिटरिंग ऑफिसर आईसीडीपी प्रधान कार्यालय जयपुर, पूनम भार्गव को संस्थागत विकास अधिकारी राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन जयपुर, दुर्गा लाल बलाई को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति जयपुर लगाया गया है.
पढ़ें: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ही रहेंगे...चुनाव से पहले पायलट को मिल सकती है कमान
इसी प्रकार विद्याधर गोदारा को महाप्रबंधक राजफैड जयपुर, इंद्र सिंह को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर, श्याम लाल मीणा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रधान कार्यालय जयपुर, ओम प्रकाश पारीक को अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग प्रधान कार्यालय जयपुर लगाया गया है.
रेनू एस. अग्रवाल को अतिरिक्त रजिस्ट्रार मॉनिटरिंग प्रधान कार्यालय जयपुर, पी पी सिंह को अतिरिक्त निदेशक राइसेम जयपुर, संजय माथुर को संयुक्त रजिस्ट्रार विधि प्रधान कार्यालय जयपुर लगाया है. रणजीत सिंह चुंडावत को संयुक्त रजिस्ट्रार राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर, सुरेंद्र सिंह को मुख्य अंकेक्षक डेयरी प्रधान कार्यालय जयपुर, दिनेश शर्मा को संयुक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग प्रधान कार्यालय जयपुर, ओपी जैन को प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सवाई माधोपुर के पद पर लगाया है.
पढ़ें: राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं होगा भाजपा का कोई CM चेहरा, मोदी-शाह सबसे बड़े नेता
गजेंद्र दत्त कौशिक को प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड नागौर, अनिल मित्तल को प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड टोंक, प्रशांत कल्ला को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समितियां जोधपुर, संदीप खंडेलवाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय संघ जयपुर लगाया है.
मदन लाल गुर्जर को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समिति जयपुर, उषा कपूर सत्संगी को महाप्रबंधक अपेक्स बैंक जयपुर, विजेंद्र कुमार को संयुक्त रजिस्ट्रार हाउसिंग प्रधान कार्यालय जयपुर, रायसिंह मोजावत को सचिव प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड बूंदी के पद पर लगाया है. इसी प्रकार संजय गर्ग को प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड गंगानगर, ओमपाल सिंह को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली, केदार मल मीणा को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां धौलपुर, दिव्या खंडेलवाल को सचिव प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जयपुर लगाया है.
छोटे लाल बुनकर को उप रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन जयपुर, सुनील वीरभान को उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति जोधपुर, राकेश पुरोहित को सहायक रजिस्ट्रार पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड जोधपुर, प्रकाश चंद मीणा को अधिशासी अधिकारी सीसीबी पाली, सुमन गनेटवाल महाप्रबंधक कॉनफेड जयपुर, किशोरी लाल मेवाड़ा को मुख्य कार्यकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति पाली लगाया है.
अंजलि मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति टोंक, नीलिमा भारद्वाज को वसूली अधिकारी प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड सीकर, विष्णु प्रसाद मीणा को सचिव प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड बांसवाड़ा, हरप्रीत कौर को सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन सवाई माधोपुर लगाया गया है.
सारिका गुप्ता को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सीसीबी सवाई माधोपुर, पंकज भानु सिंह को महाप्रबंधक राजस्थान राज्य भूमि विकास बैंक जयपुर, सुलोचना बागोरिया को मुख्य कार्यकारी फल सब्जी सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर, हेमंत विजय को सहायक रजिस्ट्रार स्टोरेज प्रधान कार्यालय जयपुर शासन सचिवालय में यथावत कार्य करेंगे.
इसी प्रकार चंद्रभान पराशर को महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार भरतपुर, जगदीश सुथार को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जैसलमेर, सहायक रजिस्ट्रार सत्येंद्र मीणा विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां भरतपुर अपने पद के साथ सचिव प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक भरतपुर के पद का अतिरिक्त कार्य भी करेंगे.
विजय पारीक सहायक रजिस्ट्रार को इस विभाग के आदेश से वसूली अधिकारी पीएलडीबी नागौर के पद पर किया गया तबादला आदेश भी निरस्त किया गया है.