जयपुर. राजधानी जयपुर का चौमू हाउस सर्किल लगातार प्रशासन की अनदेखी के चलते गड्ढों का शिकार होता जा रहा है. सीवरेज लाइन में लीकेज के चलते चौमू हाउस सर्किल पर तीन बार सड़क धंस चुकी है और बड़े गड्ढे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी सीवरेज लाइन को अब तक दुरुस्त नहीं किया जाना प्रशासन की लापरवाही को साफ झलकाता है. वहीं हादसे के बाद यूडीएच विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने बताया कि रविवार को मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा.
स्थानीय लोगों में भी प्रशासन की लापरवाही के चलते गहरा आक्रोश व्याप्त है और अनेक बार सीवरेज में रिसाव की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी इस ओर कोई काम नहीं किया जा रहा है. चौमू हाउस सर्किल पर शनिवार सुबह सीवरेज लाइन में हुए रिसाव के चलते सड़क धंसने के बाद यूडीएच विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिविल लाइन जोन के डिप्टी कमिश्नर आरके मेहता ने बताया की चौमू हाउस सर्किल के नीचे से गुजर रही सीवरेज लाइन 50 साल पुरानी है, जो कि जर्जर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें. जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल
सीवरेज लाइन में बनी पार्क और सैनी कॉलोनी से गंदा पानी बहकर आता है. हादसे के बाद रात को पानी को डायवर्ट करके चौमू हाउस सर्किल पर हो रहे रिसाव को रोका जाएगा. उसके बाद रविवार सुबह से सीवरेज लाइन की मरम्मत का काम शुरू हो सकेगा. चौमू हाउस सर्किल पर यातायात के संचालन में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है.
हादसा हुआ तो बोले का शुरू ही होने वाला था
चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज लाइन में रिसाव के चलते हुए हादसे के बाद अधिकारियों का कहना है कि अजमेर रोड स्थित सन एंड मून से चौमू हाउस सर्किल तक 800 मीटर लंबी सीवरेज लाइन को बदलने की कवायद चल रही थी. जिसे लेकर 1 करोड़ रुपए का टेंडर भी हो चुका है. विभाग की ओर से सीवरेज लाइन बदली जाती, उससे पहले ही यह हादसा घटित हो गया.
यह भी पढ़ें. धमाका हुआ, हम कुछ समझ पाते...तब तक ऑटो जमीन में समा गयाः चश्मदीद
बता दें कि चौमू हाउस सर्किल पर यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले 25 जुलाई 2017 को भी चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज लाइन में लीकेज के चलते 30 फीट गहरा गड्ढा हुआ था. इसके बाद 2 सितंबर 2020 को भी सीवरेज लाइन में रिसाव के चलते गड्ढा हुआ था. वहीं शनिवार को एक बार फिर से सीवरेज लाइन में रिसाव के चलते 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज लाइन में रिसाव के चलते लगातार हो रहे गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही को भी साफ दर्शा रहे हैं.