जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. अब तक प्रदेश कुल 45 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही इस महामारी के चलते दो लोगों की मौत हो गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
जिसके बाद राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 45 तक पहुंच गया है. वहीं, इस बीमारी के चलते बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि चिकित्सा विभाग ने इन दोनों व्यक्तियों की मौत ऑर्गन फैलियर होने से बताया है और इन मौतों को अधिकारिक रूप से कोरोना से मौत में शामिल नहीं किया है. वहीं, भीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय मृतक का बेटा और पोती भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...
आंकड़ों की बात करें तो भीलवाड़ा में अब तक 19 केस, इटली से आए पर्यटकों के 2 केस, झुंझुनू से 6 केस, जयपुर से 7 केस, जोधपुर से 5 केस, प्रतापगढ़ से 2 केस, पाली और सीकर से एक-एक मामला अब तक कोरोना वायरस का सामने आ चुका है. वहीं, राजस्थान में अब तक 2325 सैंपल की जांच चिकित्सा विभाग ने की है, जिसमें 2192 सैंपल की जांच नेगेटिव आई है और 90 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.