जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को 82 कोरोना पोजिटिव के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव संख्या का आंकड़ा 2 हजार 666 पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 62 पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग की ओर से प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसके तहत यदि निजी अस्पताल कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों को लेकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करवाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 11 मामले अजमेर, 7 चित्तौड़गढ़, 21 जयपुर, 35 जोधपुर, 7 कोटा और 1 मामला राजसमंद से देखने को मिला है. वहीं इस बीमारी के चलते प्रदेश में शुक्रवार को 4 मरीजों ने दम तोड़ा है.
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 161, अलवर से 9, बांसवाड़ा से 66, बारा से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 111, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 37, चितौड़गढ़ से 26, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 928, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 545, करौली से 3, कोटा से 204, नागौर से 118, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 6, टोंक से 134, उदयपुर से 8 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
पढ़ेंः स्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD अधिक पानी
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 लाख 85 हजार 43 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं. जिसमें 1 लाख 277 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 56 सौ लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 1 हजार 116 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 714 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 62 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी हैं.