जयपुर. इआरसीपी प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करवाने के लिए बुधवार को राजस्थान के 13 जिलों में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन जयपुर में इस विरोध प्रदर्शन में पुतला किसका जलाया जाए इसे लेकर अजीबोगरीब स्थिति बन गई. जहां राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज ईआरसीपी प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की मांग की अनदेखी करने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा मांगा गया. ऐसे में स्वभाविक था कि पुतला भी गजेंद्र सिंह का ही फूंका जाए. लेकिन जयपुर कांग्रेस ने यह तय किया कि पुतला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही फूंका जाएगा.
जयपुर कांग्रेस की ओर से पुतला भी नरेंद्र मोदी का लाया गया. बार-बार आह्वान भी यही किया जा रहा था कि कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाएगा. लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समापन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने लगे तो अचानक एक एनएसयूआई का कार्यकर्ता वहां गजेंद्र सिंह शेखावत का पुतला लेकर पहुंचा और उसने तुरंत आग (NSUI worker burns effigy of Jal Shakti Minister) लगा दी. यह सारा घटनाक्रम कुछ ही देर में संपन्न हो गया और पुतले में आग लगाने में जैसे जल्दबाजी दिखाई गई, उससे वहां कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती थी.