जयपुर. शहर में शनिवार को एनएसयूआई के छात्रों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह किया. साथ ही नई शिक्षा नीति का विरोध किया, जिसके बाद छात्रों ने कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं कराने और अभिभावकों पर फीस का दबाव बनाने को लेकर विरोध जताया है.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जयपुर के गांधी सर्किल पर किए गए इस प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अभिषेक ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र और अभिभावकों के हित में नहीं है.
नई शिक्षा नीति छात्रों को अलग-अलग तबकों में बांट रही है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़कर छात्र हितों में नई शिक्षा नीति का रिव्यू कर उचित नीति जारी करें. साथ ही कहा कि सत्याग्रह के माध्यम से यूजीसी की ओर से फाइनल ईयर के एग्जाम कराए जाने का भी विरोध किया जा रहा है.
पढ़ें: झुंझुनू: चिड़ावा कस्बे में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लागू
चौधरी ने कहा कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में है, ऐसे में सरकार को छात्रों के हित में पक्ष रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में आर्थिक मंदी और व्यापार ठप होने का हवाला देते हुए अभिभावकों पर फीस का दबाव ना बनाने और उन्हें राहत दिए जाने की भी मांग उठाई है.