जयपुर. कोरोना काल में प्रदेश में स्कूल-कॉलेज मार्च से ही बंद हैं. अब स्कूल-कॉलेज खुलवाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से भी इस मुहिम को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने दस्तखत कर सरकार से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति देने की मांग की है.
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार से विद्यार्थियों के हित में स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति देने की मांग की गई है. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों की प्रायोगिक कक्षाएं लगती हैं. जो ऑनलाइन क्लासेज में संभव नहीं है. उनका प्रैक्टिकल प्रयोगशाला में ही संभव है.
पढ़ें- BTP ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस के पक्ष में बचे 119 विधायक
उनका कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भी भरवाना शुरू कर दिया है, लेकिन विद्यार्थी अभी भी प्रैक्टिकल क्लासेज नहीं ले पा रहे हैं. उनकी मांग है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति जारी की जाए. ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू हो सके. इस मौके पर डॉ. हीरालाल मीणा, सुनील मीणा, रमेश भाटी, अशोक चोपड़ा, अमरदीप परिहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.