ETV Bharat / city

एनएसयूआई ने कुलपति सचिवालय में दिया धरना, पीजी कोर्सेज में 10 फीसदी सीट बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:24 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में सीट बढ़ाने की मांग अब तेज हो रही है. एबीवीपी के बाद अब एनएसयूआई भी इस मुद्दे पर विवि प्रशासन को घेरने में लगी है. सोमवार को एनएसयूआई की और से कुलपति का घेराव किया गया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और अन्य पदाधिकारी कुलपति सचिवालय में ही धरने पर बैठ गए.

कुलपति सचिवालय में एनएसयूआई का धरना, NSUI strike in Vice Chancellor Secretariat
कुलपति सचिवालय में एनएसयूआई का धरना

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में सीट बढ़ाने की मांग अब तेज हो रही है. एबीवीपी के बाद अब एनएसयूआई भी इस मुद्दे पर विवि प्रशासन को घेरने में लगी है. आज एनएसयूआई की और से कुलपति का घेराव किया गया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और अन्य पदाधिकारी कुलपति सचिवालय में ही धरने पर बैठ गए.

विद्यार्थियों की ओर से लम्बे समय से की जा रही मांग के चलते सोमवार को एनएसयूआई की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. उनकी मुख्य मांग है कि पीजी कोर्सेज में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाई जाए.

इस मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति सचिवालय में वीसी का घेराव किया और कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से समझाइश की गई, लेकिन काफी देर तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना जारी रखा.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का किसान सम्मेलन...सीएम गहलोत सहित कई दिग्गज होंगे शामिल, DM-SP ने लिया जायजा

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में केंद्रीय प्रवेश समिति की एक बैठक बुलाई. जिसमें 10 प्रतिशत सीट वृद्धि का प्रस्ताव पास कर कुलपति के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया है. उनका कहना है कि यह सीट बढ़ाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों और एनएसयूआई की बड़ी जीत है. एनएसयूआई छात्र हितों को लेकर आगे भी संघर्ष करता रहेगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में सीट बढ़ाने की मांग अब तेज हो रही है. एबीवीपी के बाद अब एनएसयूआई भी इस मुद्दे पर विवि प्रशासन को घेरने में लगी है. आज एनएसयूआई की और से कुलपति का घेराव किया गया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और अन्य पदाधिकारी कुलपति सचिवालय में ही धरने पर बैठ गए.

विद्यार्थियों की ओर से लम्बे समय से की जा रही मांग के चलते सोमवार को एनएसयूआई की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. उनकी मुख्य मांग है कि पीजी कोर्सेज में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाई जाए.

इस मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति सचिवालय में वीसी का घेराव किया और कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से समझाइश की गई, लेकिन काफी देर तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना जारी रखा.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का किसान सम्मेलन...सीएम गहलोत सहित कई दिग्गज होंगे शामिल, DM-SP ने लिया जायजा

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में केंद्रीय प्रवेश समिति की एक बैठक बुलाई. जिसमें 10 प्रतिशत सीट वृद्धि का प्रस्ताव पास कर कुलपति के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया है. उनका कहना है कि यह सीट बढ़ाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों और एनएसयूआई की बड़ी जीत है. एनएसयूआई छात्र हितों को लेकर आगे भी संघर्ष करता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.