जयपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद अब एनएसयूआई से महासचिव प्रत्याशी रहे संजय चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. ऐसे में उन्होंने (ABVP Candidate Arvind Jajra alleged of Rigging) मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बुधवार को कुलपति आवास का घेराव करने की चेतावनी दी. साथ ही मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि एबीवीपी के प्रत्याशी अरविंद जाजड़ा चुनाव लड़ने योग्य नहीं थे. इस वजह से ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनका नामांकन भी खारिज (Rigging in student union election) कर दिया गया था. संजय ने आरोप लगाया कि अरविंद का इयरगैप है. इसलिए नियमों के आधार पर वो इस बार चुनाव लड़ने योग्य नहीं थे. लेकिन आरएसएस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दबाव बनाया. जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई. जो नियमों की अवहेलना है.
पढ़ें. छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, इसे उद्घाटन बताया
इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि उच्च न्यायालय ने एबीवीपी के महासचिव प्रत्याशी अरविंद जाजड़ा को चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी. इसके लिए प्रोविजनल एडमिशन को आधार बनाया था. इसी आधार पर प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय और कॉलेज में चुनाव कराए गए थे. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में महासचिव पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार अरविंद जाजड़ा ने जीत दर्ज की थी. हालांकि जाजड़ा के नामांकन को लेकर नाम वापसी के दिन डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमकर बवाल मचा था और देर रात जाजड़ा को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लीगल एडवाइजर से राय लेने के बाद चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी.