ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय के बाहर आमने-सामने हुए NSUI और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता - नेताओं के मुर्दाबाद के लगाए नारे

राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर एनएसयूआई ने बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा मोर्चा भी उनके सामने हो गए. दोनों संगठनों के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आमने-सामने हुए एनएसयूआई और युवा मोर्चा, NSUI and Yuva Morcha face to face
आमने-सामने हुए एनएसयूआई और युवा मोर्चा
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर तीसरी बार प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, उसे भी राज्यपाल ने वापस लौटा दिया है. इस तरह विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध अभी भी बरकरार है.

आमने-सामने हुए एनएसयूआई और युवा मोर्चा

सरकार के कहने के बावजूद सत्र नहीं बुलाने से नाराज होकर एनएसयूआई ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ता रैली के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की हत्या का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंः प्रदेश में चल रहे सियासी खींचतान के बीच मंगलवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते देख भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी प्रदेश मुख्यालय के बाहर निकले और उनके सामने नारेबाजी करने लगे. इस तरह से दोनों ही युवा संगठनों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए. इस दौरान एहतियातन के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हुसैन सुल्तानिया ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य भी हमारे ही साथी हैं, हम उनसे लड़ने झगड़ने के लिए नहीं आए हैं. हम यह संविधान की कॉपी देने आए हैं और अपने नेताओं को दिल्ली जाने और संविधान के बारे में पढ़ने को कहा गया है. हुसैन सुल्तानिया ने कहा कि यह देश भाजपा की मनमर्जी से नहीं चलेगा, अंबेडकर के संविधान के अनुसार ही चलेगा.

पढ़ेंः फर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि विधानसभा सत्र नहीं बुलाने के कारण अशोक गहलोत में खलबली मची हुई है और वह अपने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के माध्यम से उसे उजागर करना चाहते हैं, लेकिन हम लोगों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है.

जयपुर. गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर तीसरी बार प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, उसे भी राज्यपाल ने वापस लौटा दिया है. इस तरह विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध अभी भी बरकरार है.

आमने-सामने हुए एनएसयूआई और युवा मोर्चा

सरकार के कहने के बावजूद सत्र नहीं बुलाने से नाराज होकर एनएसयूआई ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ता रैली के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की हत्या का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंः प्रदेश में चल रहे सियासी खींचतान के बीच मंगलवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते देख भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी प्रदेश मुख्यालय के बाहर निकले और उनके सामने नारेबाजी करने लगे. इस तरह से दोनों ही युवा संगठनों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए. इस दौरान एहतियातन के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हुसैन सुल्तानिया ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य भी हमारे ही साथी हैं, हम उनसे लड़ने झगड़ने के लिए नहीं आए हैं. हम यह संविधान की कॉपी देने आए हैं और अपने नेताओं को दिल्ली जाने और संविधान के बारे में पढ़ने को कहा गया है. हुसैन सुल्तानिया ने कहा कि यह देश भाजपा की मनमर्जी से नहीं चलेगा, अंबेडकर के संविधान के अनुसार ही चलेगा.

पढ़ेंः फर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि विधानसभा सत्र नहीं बुलाने के कारण अशोक गहलोत में खलबली मची हुई है और वह अपने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के माध्यम से उसे उजागर करना चाहते हैं, लेकिन हम लोगों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.