जयपुर. अब राजधानी जयपुर में मेट्रो स्टेशन परिसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा सकते हैं. बर्थडे पार्टी, प्री वेडिंग शूट, विज्ञापन-फिल्म शूटिंग, लघु अवधि विज्ञापन और अन्य समारोह के लिए लघु अवधि लाइसेंस की दरें और शर्तें निर्धारित की गई हैं.
ये है किराया
- चलती मेट्रो ट्रेन के एक कोच को बुक करने के लिए ₹5000 प्रति 4 घंटे है, बाद में प्रत्येक घंटे का चार्ज ₹1000 होगा.
- एक मेट्रो ट्रेन के चार कोच को बुक करने के लिए ₹20000 प्रति 4 घंटे है, बाद में प्रत्येक घंटे का चार्ज 5000 होगा.
- लघु अवधि के लिए मेट्रो स्टेशनों पर बैनर्स, स्टडीज और कैनोपी के माध्यम से विज्ञापन देने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर शराब दुखांतिका: अब जागा प्रशासन, 9 भट्ठियां तोड़ 9,920 लीटर वाश नष्ट, 5 गिरफ्तार
तीन इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भी एंपैनल किया गया है, जो कि इन आयोजनों को सुचारू रूप से कार्यान्वित कर सकती हैं. मेट्रो प्रशासन ने इसकी अधिक जानकारी के लिए दो संपर्क नंबर भी जारी किए हैं.
दरअसल, करीब 32 करोड़ के घाटे में चल रहे जयपुर मेट्रो ने इससे पहले अपनी पार्किंग और खाली जमीनों को लीज पर देकर नॉन फेयर रेवेन्यू बढ़ाने की भी कवायद की थी. जेडीए की मदद से 8 मेट्रो स्टेशनों के पार्किंग स्थल और 6 अन्य जमीनों को लीज पर दिए जाने के लिए टेंडर किए थे.