ETV Bharat / city

बंसल के बयान पर भड़की भाजपा...अब राठौड़ बोले, 'राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस से उम्मीद भी क्या करें' - राजस्थान की खबर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे समर्पण अभियान पर कांग्रेस नेता पवन बंसल के बयान पर सियासत गर्मा गई है. सतीश पूनिया के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी बंसल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है.

aicc treasure pawan bansal
बंसल के बयान पर भड़की भाजपा
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:45 PM IST

जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके पवन बंसल पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में पहले तो पवन बंसल का वह बयान लिखा और फिर लिखा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस हमेशा राम, राम मंदिर और राम सेतु के विरुद्ध रही है.

  • अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ''राजनीतिक दुविधा'' वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है। भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें।

    जय श्री राम!

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राठौड़ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की राजनीतिक विद्वेष वर्षों से है. राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है. भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें.

पढ़ें : '₹1 राम के नाम' पर बोले बंसल, 'यह कार्यक्रम कांग्रेस का नहीं...मैं हिंदू लेकिन घर के अंदर, बाहर सेकुलर'

गौरतलब है कि जयपुर प्रवास पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैं घर में हिंदू, लेकिन बाहर सेकुलर हूं. राम मंदिर के लिए मुझसे भी चंदा मांगा गया था, लेकिन मैंने नहीं दिया.

जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके पवन बंसल पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में पहले तो पवन बंसल का वह बयान लिखा और फिर लिखा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस हमेशा राम, राम मंदिर और राम सेतु के विरुद्ध रही है.

  • अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ''राजनीतिक दुविधा'' वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है। भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें।

    जय श्री राम!

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राठौड़ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की राजनीतिक विद्वेष वर्षों से है. राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है. भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें.

पढ़ें : '₹1 राम के नाम' पर बोले बंसल, 'यह कार्यक्रम कांग्रेस का नहीं...मैं हिंदू लेकिन घर के अंदर, बाहर सेकुलर'

गौरतलब है कि जयपुर प्रवास पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैं घर में हिंदू, लेकिन बाहर सेकुलर हूं. राम मंदिर के लिए मुझसे भी चंदा मांगा गया था, लेकिन मैंने नहीं दिया.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.