जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके पवन बंसल पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में पहले तो पवन बंसल का वह बयान लिखा और फिर लिखा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस हमेशा राम, राम मंदिर और राम सेतु के विरुद्ध रही है.
-
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ''राजनीतिक दुविधा'' वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है। भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय श्री राम!
">अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ''राजनीतिक दुविधा'' वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है। भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2021
जय श्री राम!अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ''राजनीतिक दुविधा'' वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है। भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2021
जय श्री राम!
राठौड़ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की राजनीतिक विद्वेष वर्षों से है. राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है. भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें.
गौरतलब है कि जयपुर प्रवास पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैं घर में हिंदू, लेकिन बाहर सेकुलर हूं. राम मंदिर के लिए मुझसे भी चंदा मांगा गया था, लेकिन मैंने नहीं दिया.