ETV Bharat / city

अब वसुंधरा समर्थक नेताओं ने खोला हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा, कहा- कल क्या आज तोड़ ले भाजपा से संबंध - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जहर उगलते आ रहे नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजे समर्थक भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बेनीवाल द्वारा भाजपा से संबंध तोड़ने की धमकी पर पलटवार करते हुए इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह कल क्या आज ही भाजपा से संबंध तोड़ ले, भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है.

statement of Hanuman Beniwal, RLP convenor Hanuman Beniwal
अब वसुंधरा समर्थक नेताओं ने खोला हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:06 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 11:53 AM IST

जयपुर. अब तक पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के खिलाफ जहर उगलते आ रहे नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजे समर्थक भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बेनीवाल द्वारा भाजपा से संबंध तोड़ने की धमकी पर पलटवार करते हुए इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह कल क्या आज ही भाजपा से संबंध तोड़ ले, भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है.

बयान जारी करने वाले भाजपा नेताओं में पूर्व मंत्री और छपरा से भाजपा के मौजूदा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार के नाम शामिल है. कोटा से आने वाले इन भाजपा नेताओं ने अपने बयान में यह भी कहा कि बेनीवाल किसी समय आगे बढ़कर भाजपा के दरवाजे पर आए थे। भाजपा आज देश में शक्तिशाली पार्टी बन चुकी है, जिसका कोई भी राजनीतिक दल मुकाबला नहीं कर पा रहा है. बेनीवाल की तथाकथित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राज्य के मुट्ठी भर लोगों में है, वो भी जाति विशेष तक सिमटी हुई है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कीचड़ उछालने से बाज आए. वसुंधरा राजे आज भी राजस्थान की लोकप्रिय जननायक का होते हुए करोड़ों लोगों के दिल पर राज कर रही है.

अमित शाह और जेपी नड्डा को भी दिखा पत्र-

भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखते हुए आग्रह किया कि बेनीवाल पार्टी को लगातार संबंध विच्छेद करने की धमकी दे रहे हैं और पार्टी अभी तक उनको क्यों बर्दाश्त कर रही है. यह समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने लिखा कि राजस्थान में भाजपा का बड़ा जनाधार है और केवल डेढ़ लाख वोटों के अंतर से ही राज हमारे हाथ से चला गया. अभी हाल ही में सांसद बेनीवाल ने हमारी पार्टी को काटते हुए उनकी तथाकथित पार्टी के उम्मीदवार पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ खड़े कर दिए. यह उनकी घोर अनुशासनहीनता है और अभी भारत सरकार द्वारा लागू किए गए विधेयक को वापस नहीं लेने पर फिर पार्टी से संबंध तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें- मोदी-शाह के दृढ़ संकल्प से पाक विस्थापितों को मिल रही नागरिकता: डाॅ. पूनिया

भाजपा नेताओं ने अपने बयान में यह भी कहा कि बेनीवाल के दल के गिनती के विधायकों के चले जाने या आ जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हाईकमान कठोरता से निर्णय लेते हुए स्वयं पहल करें और तत्काल बेनीवाल से संबंध विच्छेद कर ले, तो पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा. भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के लेटर हेड पर जांरी इस प्रेस नोट में यह भी लिखा गया कि यू भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का हाड़ौती, मेवाड़,मारवाड़, बागड़, ब्रज प्रदेश, बिकाना, शेखावाटी संभागों में कोई वजूद नहीं है. यह केवल नागौर जिले तक ही सिमटी हुई है.

जयपुर. अब तक पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के खिलाफ जहर उगलते आ रहे नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजे समर्थक भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बेनीवाल द्वारा भाजपा से संबंध तोड़ने की धमकी पर पलटवार करते हुए इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह कल क्या आज ही भाजपा से संबंध तोड़ ले, भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है.

बयान जारी करने वाले भाजपा नेताओं में पूर्व मंत्री और छपरा से भाजपा के मौजूदा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार के नाम शामिल है. कोटा से आने वाले इन भाजपा नेताओं ने अपने बयान में यह भी कहा कि बेनीवाल किसी समय आगे बढ़कर भाजपा के दरवाजे पर आए थे। भाजपा आज देश में शक्तिशाली पार्टी बन चुकी है, जिसका कोई भी राजनीतिक दल मुकाबला नहीं कर पा रहा है. बेनीवाल की तथाकथित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राज्य के मुट्ठी भर लोगों में है, वो भी जाति विशेष तक सिमटी हुई है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कीचड़ उछालने से बाज आए. वसुंधरा राजे आज भी राजस्थान की लोकप्रिय जननायक का होते हुए करोड़ों लोगों के दिल पर राज कर रही है.

अमित शाह और जेपी नड्डा को भी दिखा पत्र-

भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखते हुए आग्रह किया कि बेनीवाल पार्टी को लगातार संबंध विच्छेद करने की धमकी दे रहे हैं और पार्टी अभी तक उनको क्यों बर्दाश्त कर रही है. यह समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने लिखा कि राजस्थान में भाजपा का बड़ा जनाधार है और केवल डेढ़ लाख वोटों के अंतर से ही राज हमारे हाथ से चला गया. अभी हाल ही में सांसद बेनीवाल ने हमारी पार्टी को काटते हुए उनकी तथाकथित पार्टी के उम्मीदवार पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ खड़े कर दिए. यह उनकी घोर अनुशासनहीनता है और अभी भारत सरकार द्वारा लागू किए गए विधेयक को वापस नहीं लेने पर फिर पार्टी से संबंध तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें- मोदी-शाह के दृढ़ संकल्प से पाक विस्थापितों को मिल रही नागरिकता: डाॅ. पूनिया

भाजपा नेताओं ने अपने बयान में यह भी कहा कि बेनीवाल के दल के गिनती के विधायकों के चले जाने या आ जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हाईकमान कठोरता से निर्णय लेते हुए स्वयं पहल करें और तत्काल बेनीवाल से संबंध विच्छेद कर ले, तो पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा. भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के लेटर हेड पर जांरी इस प्रेस नोट में यह भी लिखा गया कि यू भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का हाड़ौती, मेवाड़,मारवाड़, बागड़, ब्रज प्रदेश, बिकाना, शेखावाटी संभागों में कोई वजूद नहीं है. यह केवल नागौर जिले तक ही सिमटी हुई है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.