जयपुर. स्कूल की तर्ज पर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग की योजना अब कॉलेजों में भी शुरू होगी. उच्च शिक्षा ने सत्र 2019-2020 से प्रदेश के सभी कॉलेजों में अभिभावक संवाद कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के अभिभावक और कॉलेज प्रशासन में संवाद बढ़ाना है. ताकि कॉलेजों में अनुशासन और स्टूडेंट की परफॉर्मेंस बढ़ सके.
वहीं कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के जरिये बच्चों की परफॉरमेंस की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचती है लेकिन कॉलेजों के स्टूडेंट्स की जानकारी अभिभावकों तक नहीं पहुंच पाती है. इसलिए बच्चों की परफॉरमेंस अभिभावकों तक पहुँचाने के लिए पेरेंट्स प्रोफेसर मीट की शुरुआत की गई है.
पढ़ेंः जयपुरः प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 लोगों को किया गया सम्मानित
साथ ही बोरड़ ने बताया कि पीपीएम के लिए विभाग ने फरवरी तक तिथियों को तय कर लिया है ताकि पेरेंट्स कॉलेज में पहुंच सकेंगे. पीपीएम में कॉलेज के ओर से वाद विवाद, संगीत, प्ले जैसे कुछ गतिविधियों को भी रखा गया है ताकि स्टूडेंट्स अभिभावकों के सामने परफॉर्म कर सके.
बता दें कि कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत यह कदम उठाया गया है. वहीं कॉलेजों में पहली पीपीएम हो चुकी है लेकिन कई कॉलेजों में अभिभावक नहीं पहुंचे तो कई जगह में स्टूडेंट्स ही नहीं आए. ऐसे में कहीं ना कहीं पहली पीपीएम खटाई में पड़ती दिख रही है.