जयपुर. राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाली जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड की ओर से अब राजधानी में निर्भया मित्र बनाई जाएंगी. निर्भया मित्र बनाने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से एक गूगल फॉर्म बनाया जाएगा. जिस पर राजधानी की महिलाओं की ओर से ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा. निर्भया मित्र बनने के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का चरित्र प्रमाण पत्र देखने के बाद उन्हें निर्भया मित्र बनाया जाएगा. निर्भया मित्र बनाने की कवायत को जयपुर पुलिस की ओर से तेज कर दिया गया है.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्भया मित्र बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राजधानी के सभी मोहल्लों और वार्ड से निर्भया मित्र बनाने के लिए महिलाओं से आवेदन मांगे जाएंगे और फिर प्राप्त आवेदन में से महिलाओं का चयन कर उन्हें निर्भया मित्र बनाया जाएगा.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन, तृतीय श्रेणी के तबादलों पर फिलहाल रहेगी रोक
उन्होंने कहा कि निर्भया मित्र बनाई गई महिलाएं उनके मोहल्ले और वार्ड में जिस भी महिला और बालिकाओं को किसी भी तरह की परेशानी होगी, उस परेशानी के बारे में निर्भया मित्र निर्भया स्क्वाड और जयपुर पुलिस को अवगत करवाएगी. इस पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं और बालिकाओं की समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही निर्भया स्क्वाड की ओर से किए गए कार्यों का एक डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यदि किसी नए अधिकारी को निर्भया की कमान सौंपी जाती है तो वो इसके कार्य और कार्यप्रणाली से अच्छी तरह से अवगत हो सके.