ETV Bharat / city

किसानों के लिए राहत भरी खबर, कृषि उपज मंडियों और KVSS से खरीद सकेंगे बारदाना - effect of corona in jaipur

कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के बीच परेशानी झेल रहे किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. राज्य सरकार की तरफ से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानें उपलब्ध कराये जाएंगे. काश्तकार अपनी जरूरत के मुताबिक कृषि उपज मंडी समितियों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) से बारदाना खरीद सकते हैं.

jaipur news, effect of corona in jaipur, effect of corona on farmers, किसानों पर कोरोना का असर, जयपुर में कोरोना, जयपुर न्यूज
कोरोना काल में किसानों के लिए राहत भरी खबर
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के बीच परेशानी झेल रहे किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने सोमवार को बैठक आयोजित कर अधिकारियों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना मुहैया करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें : Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले

राज्य सरकार की तरफ से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानें उपलब्ध कराये जाएंगे. काश्तकार अपनी जरूरत के मुताबिक कृषि उपज मंडी समितियों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों से बारदाना खरीद सकते हैं.

गंगवार ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चल रहे लाॅकडाउन के बीच रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है. इस दौरान काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की जरूरत रहती है. बारदाना उपलब्ध कराने के लिए राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों में बारदाना की दुकानें खुलवा दी गई हैं, इन दुकानों पर बारदाना का पर्याप्त स्टाॅक उपलब्ध है.

पढ़ें- लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

उन्होंने बताया कि, साथ ही क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर स्टाॅक में रखे बारदाने किसानों को आवश्यकता अनुसार बेचने की मंजूरी दी गई है. ये बारदानें नेफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा. प्रदेश में बारदाना को लेकर काश्तकारों को कहीं भी समस्या न हो, इसके लिए पूरे बंदोबस्त किए जाएंगे. उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जरूरत के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समितियों से बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के बीच परेशानी झेल रहे किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने सोमवार को बैठक आयोजित कर अधिकारियों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना मुहैया करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें : Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले

राज्य सरकार की तरफ से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानें उपलब्ध कराये जाएंगे. काश्तकार अपनी जरूरत के मुताबिक कृषि उपज मंडी समितियों और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों से बारदाना खरीद सकते हैं.

गंगवार ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चल रहे लाॅकडाउन के बीच रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है. इस दौरान काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की जरूरत रहती है. बारदाना उपलब्ध कराने के लिए राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों में बारदाना की दुकानें खुलवा दी गई हैं, इन दुकानों पर बारदाना का पर्याप्त स्टाॅक उपलब्ध है.

पढ़ें- लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

उन्होंने बताया कि, साथ ही क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर स्टाॅक में रखे बारदाने किसानों को आवश्यकता अनुसार बेचने की मंजूरी दी गई है. ये बारदानें नेफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा. प्रदेश में बारदाना को लेकर काश्तकारों को कहीं भी समस्या न हो, इसके लिए पूरे बंदोबस्त किए जाएंगे. उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जरूरत के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समितियों से बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.