ETV Bharat / city

यूडी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों को नोटिस

राजस्व संग्रहण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज की राजस्व शाखा के 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इनमें राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और कर निर्धारक शामिल हैं. जिन्हें 3 दिन में जवाब पेश करना है.

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:51 AM IST

Jaipur Municipal Corporation News, Revenue Collection
यूडी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों को नोटिस

जयपुर. दो निगम बनने से निगम राजस्व पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कवर करने के लिए निगम का पूरा फोकस अब रेवेन्यू कलेक्शन पर है. इसे लेकर बुधवार को जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर के राजस्व अधिकारियों को, नवनियुक्त आयुक्त दिनेश यादव और लोक बंधु ने बकायेदारों से उनके बकाया टैक्स वसूलने के लिए निर्देशित किया. वहीं विद्याधर नगर जोन के राजस्व अधिकारी अकबर खान, डीके बम्बानी, हंसा मीणा, सांगानेर जोन के प्रमोद शर्मा, हवामहल पश्चिम जोन के चेतन जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यूडी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों को नोटिस

इसी तरह आमेर जोन के राजस्व निरीक्षक राजपाल बुनकर, हवा महल पश्चिम जोन के सहायक राजस्व निरीक्षक अजीत सिंह चंद्रावत, सांगानेर जोन के चंचल तनेजा, मोती डूंगरी जोन के देवेंद्र कुमार सागर, हवामहल पूर्व जोन के जगदीश प्रसाद और सांगानेर जोन के कर निर्धारक गजेंद्र छाबड़ा को भी कारण बताओ नोटिस देते हुए, 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इन अधिकारियों द्वारा यूडी टैक्स के बकायेदारों को नोटिस तामील करवाने में लापरवाही बरतने और यूडी टैक्स की कम रसीदें काटने पर नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें- निगम के सामने सफाई के साथ कोरोना बड़ी चुनौती, शिकायतों की पेंडेंसी 3 दिन में शून्य करने के निर्देश

इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि निगम के राजस्व में भारी गिरावट आई है. जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को यूडी टैक्स और दूसरे कर इकट्ठा करने के लिए अवधि दी गई है. वहीं टैक्स भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब सीजर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल की ओर से जिला मुख्यालय पर पढ़ा जाएगा संदेश

बता दें कि जयपुर के दोनों निगमों में राजस्व की समस्या को हल करने के लिए अब निजी कंपनी के साथ अनुबंध भी किया गया है. ये कंपनी आगामी 2 महीने में शहर के 6 लाख मकान और दुकानों का सर्वे करेगी और उसके बाद निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर रेवेन्यू कलेक्ट करने का काम करेगी. हालांकि जानकारों की मानें तो निगम प्रशासन प्राइवेट फर्म को जमाने के लिए राजस्व टीम पर दबाव बना रहा है.

जयपुर. दो निगम बनने से निगम राजस्व पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कवर करने के लिए निगम का पूरा फोकस अब रेवेन्यू कलेक्शन पर है. इसे लेकर बुधवार को जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर के राजस्व अधिकारियों को, नवनियुक्त आयुक्त दिनेश यादव और लोक बंधु ने बकायेदारों से उनके बकाया टैक्स वसूलने के लिए निर्देशित किया. वहीं विद्याधर नगर जोन के राजस्व अधिकारी अकबर खान, डीके बम्बानी, हंसा मीणा, सांगानेर जोन के प्रमोद शर्मा, हवामहल पश्चिम जोन के चेतन जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यूडी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों को नोटिस

इसी तरह आमेर जोन के राजस्व निरीक्षक राजपाल बुनकर, हवा महल पश्चिम जोन के सहायक राजस्व निरीक्षक अजीत सिंह चंद्रावत, सांगानेर जोन के चंचल तनेजा, मोती डूंगरी जोन के देवेंद्र कुमार सागर, हवामहल पूर्व जोन के जगदीश प्रसाद और सांगानेर जोन के कर निर्धारक गजेंद्र छाबड़ा को भी कारण बताओ नोटिस देते हुए, 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इन अधिकारियों द्वारा यूडी टैक्स के बकायेदारों को नोटिस तामील करवाने में लापरवाही बरतने और यूडी टैक्स की कम रसीदें काटने पर नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें- निगम के सामने सफाई के साथ कोरोना बड़ी चुनौती, शिकायतों की पेंडेंसी 3 दिन में शून्य करने के निर्देश

इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि निगम के राजस्व में भारी गिरावट आई है. जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को यूडी टैक्स और दूसरे कर इकट्ठा करने के लिए अवधि दी गई है. वहीं टैक्स भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब सीजर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल की ओर से जिला मुख्यालय पर पढ़ा जाएगा संदेश

बता दें कि जयपुर के दोनों निगमों में राजस्व की समस्या को हल करने के लिए अब निजी कंपनी के साथ अनुबंध भी किया गया है. ये कंपनी आगामी 2 महीने में शहर के 6 लाख मकान और दुकानों का सर्वे करेगी और उसके बाद निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर रेवेन्यू कलेक्ट करने का काम करेगी. हालांकि जानकारों की मानें तो निगम प्रशासन प्राइवेट फर्म को जमाने के लिए राजस्व टीम पर दबाव बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.