जयपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 13 सदस्यीय कोविड-19 रिलीफ टास्क फोर्स का गठन किया है. लेकिन इस टास्क फोर्स में राजस्थान के एक भी नेता को शामिल नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में से केरल असम के चुनाव में पर्यवेक्षक और प्रभारी तक राजस्थान के थे.
कांग्रेस संगठन की बात की जाए तो राजस्थान से 4 नेता एआईसीसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. तो वहीं एक कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर भी है. लेकिन किसी नेता को इस कमेटी की जिम्मेदारी नहीं देना चर्चा में है. जबकि हरियाणा के दो नेताओं को टास्क फोर्स में जगह दी गई है.
दरअसल राजस्थान से एआईसीसी में पदाधिकारी के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल हैं.
इन नेताओं को दी गई है टास्क फोर्स में जगह
सोनिया गांधी ने जो टास्क फोर्स गठित की है उनमें गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पवन कुमार बंसल, जयराम रमेश, मनीष चतरथ और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास शामिल हैं.