जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर अभी तक ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी सामान्य नहीं हो पाया है. रेलवे के द्वारा भी अभी केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें केवल रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री सफर कर पा रहे हैं. अब रेलवे के अंतर्गत यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार स्पेशल रेल सेवा के अंतर्गत ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी भी की जा रही है.
कई रेल सेवाओं के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे के द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलगाड़ियों रेल सेवाओं के समय में आंशिक रूप से परिवर्तन रेलवे प्रशासन के द्वारा की गई है. वहीं सुनील बेनीवाल ने बताया कि इसके साथ ही रेलवे रेल प्रशासन के द्वारा हावड़ा जोधपुर हावड़ा बीकानेर स्पेशल रेल सेवा की स्टेशन और ठहराव समय परिवर्तन किया गया है. बता दें कि रेलवे द्वारा हावड़ा,-जोधपुर, हावड़ा-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा के हावड़ा से धनबाद के मध्य स्टेशनों पर ठहराव में परिवर्तन किया है.
यह भी पढ़ें- No Mask No Entry की हकीकत...जयपुर के दूदू में सरकारी दफ्तरों का Reality check
उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 02385 हावड़ा-जोधपुर और गाड़ी संख्या 02387 हावड़ा बीकानेर का स्पेशल रेल सेवा का हावड़ा से 11:25 बजे रात को प्रस्थान कर 12:32 बजे रात को वर्तमान रात 2:04 बजे आसनसोल और रात 3:20 बजे धनबाद पहुंचेगी. इसके साथ ही धनबाद से जोधपुर बीकानेर के मध्य स्टेशनों पर ठहराव और समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अहमदाबाद दिल्ली ट्रेन स्पेशल ट्रेन के अमदाबाद स्टेशन के समय में भी परिवर्तन किया गया है.