ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने की 4 ट्रेनें रद्द, 5 के मार्ग परिवर्तित...देखें लिस्ट - railway news

प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. जिसके चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 4 ट्रेनें रद्द की है. साथ ही अन्य कारणों से 5 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है.

north-western railway news , North-Western Railway canceled 4 trains, उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 4 ट्रेनें रद्द
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:42 PM IST

जयपुर. तेज बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी देखने को मिला है. भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. मध्य रेलवे पर भारी बारिश के कारण कई स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने से ट्रेक के नीचे कटाव हो गया. जिसके चलते रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने की 4 ट्रेनें रद्द

रेलवे पटरियों पर पानी भरने और ट्रैक के नीचे कटाव लगने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं को रद्द किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से पटरियों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. जिस जगह पर पानी भरा है उसके निकास की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही ट्रैक को भी दुरस्त करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि रेल सेवाओं को वापस संचालित किया जा सके.

बारिश के कारण रद्द रेल सेवाएं

  1. गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर -जयपुर 15 अगस्त को रद्द
  2. गाड़ी संख्या 14806 बाड़मेर- यशवंतपुर 16 अगस्त को रद्द
  3. गाड़ी संख्या 82654 जयपुर- यशवंतपुर 17 अगस्त को रद्द
  4. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर -बाड़मेर 19 अगस्त को रद्द

ये पढ़ें:जयपुर: रेलवे जंक्शन में चल रहे मरम्मत कार्य ने यात्रीयों को किया परेशान, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

विद्युतीकरण और मेंटेनेंस के कारण मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

पश्चिम रेलवे के जामनगर- राजकोट जंक्शन रेलखंडों के मध्य विद्युतीकरण और मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. मेंटेनेंस और विद्युतीकरण कार्य के चलते दौरान सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

  1. गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 17 अगस्त, 20 अगस्त, 24 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर -भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर- मुजफ्फरनगर रेलसेवा 16 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर- भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.

ये पढ़ें:खबर का असर: जीआरपी पुलिस ने चलाया सुरक्षा चेकिंग अभियान

रेल लाइन निर्माण के लिए मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

रेलवे द्वारा मेमारी-रसूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण भी रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेल लाइन का कार्य होने से तीन रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं

  1. गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर- हावड़ा रेलसेवा 14 अगस्त से 1 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर रेलसेवा 16 अगस्त से 3 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार रेलसेवा 22 अगस्त और 29 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.

जयपुर. तेज बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी देखने को मिला है. भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. मध्य रेलवे पर भारी बारिश के कारण कई स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने से ट्रेक के नीचे कटाव हो गया. जिसके चलते रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने की 4 ट्रेनें रद्द

रेलवे पटरियों पर पानी भरने और ट्रैक के नीचे कटाव लगने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं को रद्द किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से पटरियों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. जिस जगह पर पानी भरा है उसके निकास की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही ट्रैक को भी दुरस्त करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि रेल सेवाओं को वापस संचालित किया जा सके.

बारिश के कारण रद्द रेल सेवाएं

  1. गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर -जयपुर 15 अगस्त को रद्द
  2. गाड़ी संख्या 14806 बाड़मेर- यशवंतपुर 16 अगस्त को रद्द
  3. गाड़ी संख्या 82654 जयपुर- यशवंतपुर 17 अगस्त को रद्द
  4. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर -बाड़मेर 19 अगस्त को रद्द

ये पढ़ें:जयपुर: रेलवे जंक्शन में चल रहे मरम्मत कार्य ने यात्रीयों को किया परेशान, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

विद्युतीकरण और मेंटेनेंस के कारण मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

पश्चिम रेलवे के जामनगर- राजकोट जंक्शन रेलखंडों के मध्य विद्युतीकरण और मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. मेंटेनेंस और विद्युतीकरण कार्य के चलते दौरान सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

  1. गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 17 अगस्त, 20 अगस्त, 24 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर -भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर- मुजफ्फरनगर रेलसेवा 16 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर- भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.

ये पढ़ें:खबर का असर: जीआरपी पुलिस ने चलाया सुरक्षा चेकिंग अभियान

रेल लाइन निर्माण के लिए मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

रेलवे द्वारा मेमारी-रसूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण भी रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेल लाइन का कार्य होने से तीन रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं

  1. गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर- हावड़ा रेलसेवा 14 अगस्त से 1 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर रेलसेवा 16 अगस्त से 3 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार रेलसेवा 22 अगस्त और 29 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी.
Intro:जयपुर
एंकर- प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है
तेज बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है। मध्य रेलवे पर भारी बारिश के कारण कई स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने से ट्रेक के नीचे कटाव हो गया। जिसके चलते रेल सेवाओं को रद्द किया गया है।


Body:रेलवे पटरियों पर पानी भरने और ट्रैक के नीचे कटाव लगने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं को रद्द किया है। रेलवे प्रशासन की ओर से पटरियों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिस जगह पर पानी भरा है उसके निकास की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ट्रैक को भी दुरस्त करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि रेल सेवाओं को वापस संचालित किया जा सके।
रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 14806 बाड़मेर- यशवंतपुर 16 अगस्त को रद्द
2. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर -बाड़मेर 19 अगस्त को रद्द 3. गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर -जयपुर 15 अगस्त को रद्द 4. गाड़ी संख्या 82654 जयपुर- यशवंतपुर 17 अगस्त को रद्द

पश्चिम रेलवे के जामनगर- राजकोट जंक्शन रेलखंडों के मध्य विद्युतीकरण और मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। मेंटेनेंस और विद्युतीकरण कार्य के चलते दौरान सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 17 अगस्त, 20 अगस्त, 24 अगस्त, 27 अगस्त और 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर -भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी। वही गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर- मुजफ्फरनगर रेलसेवा 16 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर- भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी।

रेलवे द्वारा मेमारी -रसूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण भी रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेल लाइन का कार्य होने से तीन रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर- हावड़ा रेलसेवा 14 अगस्त से 1 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर रेलसेवा 16 अगस्त से 3 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार रेलसेवा 22 अगस्त और 29 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.