ETV Bharat / city

Rajasthan Panchayat Election 2021: 4 जिलों के लिए नामांकन पत्र हुए दाखिल, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3105 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - Jila Parishad Sadasya Nomination In Rajasthan Panchayat Election

प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Election 2021) के लिए नामांकन के आखिरी दिन (Last Day Nomination In Rajasthan Panchayat Election) जिला परिषद सदस्य (Jila Parishad Sadasya) के लिए 444 उम्मीदवारों ने 521 तो पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Sadasya) के लिए 2465 उम्मीदवारों ने 2902 नामांकन पत्र दाखिल किए. आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और कल यानी 4 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है, इसके बाद तस्वीर साफ होगी कितने उम्मीदवार मैदान में है.

Rajasthan Panchayat Election 2021
4 जिलों के लिए नामांकन पत्र हुए दाखिल
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:15 AM IST

जयपुर: प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और गंगानगर में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव (Panchayat Election In 4 Districts Of Rajasthan) में गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन (Last Day Nomination In Rajasthan Panchayat Election) सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. दोनों ही प्रमुख पार्टियों सहित अन्य राजनीतिक दलों ने नामांकन के आखिरी दिन सिंबल (Election Symbol On Nomination Day In Rajasthan Panchayat Election) दिए . जिसके चलते सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए.

निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने बतायाा कि नामांकन के पहले दिन पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Sadasya Nomination In Rajasthan Panchayat Election) के लिए 7 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए , उस दिन जिला परिषद सदस्य के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ. दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्य के लिए 39 उम्मीदवारों ने 50 नामांकन पत्र दाखिल किए , इस दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 4 उम्मीदवारों ने 5 नामांकन पत्र दाखिल किए. तीसरे दिन यानी 1 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्य के लिए 594 उम्मीदवारों ने 724 नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें-Rajasthan Panchayat Election 2021: खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी जिला प्रमुख की दावेदार, उर्मिला जैन ने भरा नामांकन

इसी तरह से जिला परिषद सदस्य के लिए (Jila Parishad Sadasya Nomination In Rajasthan Panchayat Election) तीसरे दिन 63 उम्मीदवारों ने 74 नामांकन पत्र दाखिल किए. चौथे ओर अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 444 उम्मीदवारों ने 521 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 2465 उम्मीदवारों ने 2902 नामांकन पत्र दाखिल किए. अब कुल मिलाकर जिला परिषद सदस्य के लिए 511 ने 600 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 3105 उम्मीदवारों ने 3684 नामांकन पत्र दाखिल किए .

नाम वापसी के बाद तेज होगा प्रचार

आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और कल यानी 4 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है. इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि पंचायत और जिला परिषद चुनाव (Jila Parishad and panchayat Samiti Election) के लिए नामांकन 29 नवंबर से शुरू हुए थे. पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है. चारों जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू होगी. 4 जिलों में से 106 जिला परिषद सदस्य, 567 पंचायत समिति सदस्य, चार जिला प्रमुख, चार उप जिला प्रमुख, 30 प्रधान और 30 उपप्रधान के चुनाव होना है. चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं .

4 जिलों में 32 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता हैं.

प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च सीमा

चारों जिलों में पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के लिए अलग-अलग चुनाव खर्च राशि तय की गई है . जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75,000 रुपए खर्च सीमा निर्धारित की है .

जयपुर: प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और गंगानगर में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव (Panchayat Election In 4 Districts Of Rajasthan) में गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन (Last Day Nomination In Rajasthan Panchayat Election) सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. दोनों ही प्रमुख पार्टियों सहित अन्य राजनीतिक दलों ने नामांकन के आखिरी दिन सिंबल (Election Symbol On Nomination Day In Rajasthan Panchayat Election) दिए . जिसके चलते सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए.

निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने बतायाा कि नामांकन के पहले दिन पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Sadasya Nomination In Rajasthan Panchayat Election) के लिए 7 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए , उस दिन जिला परिषद सदस्य के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ. दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्य के लिए 39 उम्मीदवारों ने 50 नामांकन पत्र दाखिल किए , इस दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 4 उम्मीदवारों ने 5 नामांकन पत्र दाखिल किए. तीसरे दिन यानी 1 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्य के लिए 594 उम्मीदवारों ने 724 नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें-Rajasthan Panchayat Election 2021: खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी जिला प्रमुख की दावेदार, उर्मिला जैन ने भरा नामांकन

इसी तरह से जिला परिषद सदस्य के लिए (Jila Parishad Sadasya Nomination In Rajasthan Panchayat Election) तीसरे दिन 63 उम्मीदवारों ने 74 नामांकन पत्र दाखिल किए. चौथे ओर अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 444 उम्मीदवारों ने 521 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 2465 उम्मीदवारों ने 2902 नामांकन पत्र दाखिल किए. अब कुल मिलाकर जिला परिषद सदस्य के लिए 511 ने 600 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 3105 उम्मीदवारों ने 3684 नामांकन पत्र दाखिल किए .

नाम वापसी के बाद तेज होगा प्रचार

आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और कल यानी 4 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है. इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि पंचायत और जिला परिषद चुनाव (Jila Parishad and panchayat Samiti Election) के लिए नामांकन 29 नवंबर से शुरू हुए थे. पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है. चारों जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू होगी. 4 जिलों में से 106 जिला परिषद सदस्य, 567 पंचायत समिति सदस्य, चार जिला प्रमुख, चार उप जिला प्रमुख, 30 प्रधान और 30 उपप्रधान के चुनाव होना है. चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं .

4 जिलों में 32 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता हैं.

प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च सीमा

चारों जिलों में पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के लिए अलग-अलग चुनाव खर्च राशि तय की गई है . जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75,000 रुपए खर्च सीमा निर्धारित की है .

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.