ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: जोशी की भाजपा को नसीहत निर्विरोध कराएं चुनाव, कटारिया बोले- उम्मीद पर दुनिया कायम

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए भरे गए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए है. ऐसे में मुख्य सचेतक महेश जोशी भाजपा से समझदारी का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने की अपील करते है, जबकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उम्मीद पर दुनिया कायम होने की बात कहते नजर आए.

Rajya Sabha election, bjp, congress
राज्यसभा चुनाव के लिए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:09 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम जारी है. विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में खड़े करने के बाद अब तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. अब मुख्य सचेतक महेश जोशी भाजपा से समझदारी का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने की अपील करते है, जबकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उम्मीद पर दुनिया कायम होने की बात कहते नजर आए.

राज्यसभा चुनाव के लिए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए

दरअसल, 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. इस बीच कटारिया ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश से मुलाकात की. करीब 1 घंटे चली वार्ता के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कटारिया से जब पूछा गया की लखावत का नामांकन वापस लिया जाएगा, तो कटारिया ने पहले स्क्रूटनी और फिर आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने की बात कहकर सवाल टाल दिया. दोबारा सवाल करने पर उन्होंने कह दिया कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. कम विधायकों की संख्या होने के बावजूद ओंकार सिंह लखावत को चुनाव मैदान में उतारने की रिस्क लेने के बाद कटारिया यह कहते हुए नहीं थकते कि डर भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को है.

पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी वेणुगोपाल के नामांकन में दी जानकारी के बाद आक्रामक हुई भाजपा

वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा नेताओं को समझदारी का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने की नसीहत दी है. जोशी के अनुसार विधायकों की संख्या बल के आधार पर चुनाव होते हैं और इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी भाजपा को ऑफर दिया है, अब भाजपा नेताओं को निर्णय लेना है. जोशी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस के पास उनके विधायकों की ताकत तो है ही साथ ही कई और विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस के पास है.

पढे़ं: MP-गुजरात के बाद अब राजस्थान कांग्रेस को भी करनी पड़ सकती है बाड़ेबंदी

बहरहाल, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हो चुकी है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के सभी चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए. अब गेंद भाजपा के पाले में है कि वो आखिर कब तक अपने पत्ते खोलती है मतलब अब देखना लाजमी होगा कि भाजपा ओंकार सिंह लखावत का नामांकन वापस लेती है या फिर कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों में सेंधमारी कर अपने दूसरे प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकती है.

पढ़ें: गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में बाड़ेबंदी, गार्डन में भ्रमण करते नजर आए विधायक

आपको बता दें कि तीन राज्यसभा सीटों के लिए सभी नामांकन सही पाए गए. नामांकन वापसी की तारीख 18 मार्च और मतदान 26 मार्च को होगा. वहीं कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी प्रत्याशी है तो दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से राजेंद्र गहलोत और ओकार सिंह लखावत मैदान में है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम जारी है. विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में खड़े करने के बाद अब तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. अब मुख्य सचेतक महेश जोशी भाजपा से समझदारी का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने की अपील करते है, जबकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उम्मीद पर दुनिया कायम होने की बात कहते नजर आए.

राज्यसभा चुनाव के लिए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए

दरअसल, 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. इस बीच कटारिया ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश से मुलाकात की. करीब 1 घंटे चली वार्ता के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कटारिया से जब पूछा गया की लखावत का नामांकन वापस लिया जाएगा, तो कटारिया ने पहले स्क्रूटनी और फिर आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने की बात कहकर सवाल टाल दिया. दोबारा सवाल करने पर उन्होंने कह दिया कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. कम विधायकों की संख्या होने के बावजूद ओंकार सिंह लखावत को चुनाव मैदान में उतारने की रिस्क लेने के बाद कटारिया यह कहते हुए नहीं थकते कि डर भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को है.

पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी वेणुगोपाल के नामांकन में दी जानकारी के बाद आक्रामक हुई भाजपा

वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा नेताओं को समझदारी का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव करवाने की नसीहत दी है. जोशी के अनुसार विधायकों की संख्या बल के आधार पर चुनाव होते हैं और इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी भाजपा को ऑफर दिया है, अब भाजपा नेताओं को निर्णय लेना है. जोशी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस के पास उनके विधायकों की ताकत तो है ही साथ ही कई और विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस के पास है.

पढे़ं: MP-गुजरात के बाद अब राजस्थान कांग्रेस को भी करनी पड़ सकती है बाड़ेबंदी

बहरहाल, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हो चुकी है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के सभी चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए. अब गेंद भाजपा के पाले में है कि वो आखिर कब तक अपने पत्ते खोलती है मतलब अब देखना लाजमी होगा कि भाजपा ओंकार सिंह लखावत का नामांकन वापस लेती है या फिर कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों में सेंधमारी कर अपने दूसरे प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकती है.

पढ़ें: गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में बाड़ेबंदी, गार्डन में भ्रमण करते नजर आए विधायक

आपको बता दें कि तीन राज्यसभा सीटों के लिए सभी नामांकन सही पाए गए. नामांकन वापसी की तारीख 18 मार्च और मतदान 26 मार्च को होगा. वहीं कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी प्रत्याशी है तो दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से राजेंद्र गहलोत और ओकार सिंह लखावत मैदान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.