ETV Bharat / city

राजस्थान पंचायत चुनाव 2021 : नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 8 नामांकन पत्र

प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले ​जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए (Rajasthan Panchayat Raj Election 2021) नामांकन के प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन 7 उम्मीदवारों (First Day Nomination for Panchayat Election) ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए. ये सभी नामांकन पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्राप्त हुए हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

Election Commissioner PS Mehra gave information
राजस्थान पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:43 PM IST

जयपुर. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra gave information) ने कहा कि बारां, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, 4 जिला प्रमुख और 4 उप जिला प्रमुख के साथ 30 प्रधान और 30 उप प्रधानों के लिए आम चुनाव करवाया जाएगा. चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में सुगम मतदान के लिए कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे.

मेहरा ने कहा कि तीनों जिलों में आगामी 12, 15 और 18 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 2 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 दिसंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

पढ़ें : Panchayat Raj Election 2021: भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

पढ़ें : पंचायत चुनाव-2021 : 4 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की कवायद तेज...

इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता हैं.

जयपुर. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra gave information) ने कहा कि बारां, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, 4 जिला प्रमुख और 4 उप जिला प्रमुख के साथ 30 प्रधान और 30 उप प्रधानों के लिए आम चुनाव करवाया जाएगा. चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में सुगम मतदान के लिए कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे.

मेहरा ने कहा कि तीनों जिलों में आगामी 12, 15 और 18 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 2 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 दिसंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

पढ़ें : Panchayat Raj Election 2021: भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

पढ़ें : पंचायत चुनाव-2021 : 4 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की कवायद तेज...

इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 17 लाख 15 हजार 945 पुरुष, 15 लाख 36 हजार 955 महिलाएं और 25 अन्य मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.