जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्न लगाने वाले 5 विधायकों ने सवाल तो लगाए, लेकिन जब उनके सवाल का नंबर आया तो वह विधानसभा में मौजूद नहीं थे. विधानसभा में विधायक रामप्रसाद, रामलाल मीणा, रमेश मीणा, खिलाड़ी लाल बैरवा और गोविंद मेघवाल के तारांकित सवाल लगे, लेकिन वह सदन में नहीं थे. खास बात यह है कि 5 में से 4 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि कांग्रेस के विधायकों को पत्र लिखकर बार-बार मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से कहा गया है कि वह विधानसभा में मौजूद रहे. इसके बाद भी हालात विधानसभा में ऐसे हैं कि प्रश्न लगाने वाले विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं रहते हैं.
मंगलवार को प्रश्नकाल में कैलाश मेघवाल के सवाल के जवाब में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि भीलवाड़ा की तहसील शाहपुरा के फतेहपुरा और समेलिया का राजकीय भूमि का आवंटन रीको के पक्ष में कर दिया गया है. उन्होंने जवाब में कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र के विकसित करने के लिए रीको स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है एवं योजना का क्रियान्वयन 2 सालों में कर लिया जाएगा. इस पर कैलाश मेघवाल ने कहा कि जब काम पूरा है तो फिर उसे अभी क्यों नहीं किया जा रहा है. इस पर मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर यह काम कर लिया जाएगा. वहीं, पीपलू तहसील में चारागाह भूमि परबसे लोगों को पट्टे देने के सवाल पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा गांव में चारागाह भूमि में कोई गांव नहीं बचे हुए, लेकिन 98 गांव की ढाणी या आंशिक रूप से चारागाह में है और चारागाह भूमि के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार, जिन्हें पट्टे दिए जाना संभव होगा, उन्हें पट्टे देने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: बोर्ड परीक्षा नजदीक लेकिन 1.25 लाख विद्यार्थियों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई है: वासुदेव देवनानी
वहीं, वाहनों के लॉग बुक भरे जाने के बाद भी सक्षम अधिकारी की ओर से सत्यापन किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार के वाहनों के चालक की ओर से लॉग बुक भरे जाने के पश्चात सक्षम अधिकारी इसका सत्यापन करता है. पिछले 3 सालों में गंगानगर एवं जिले के समस्त विभागों के अधीन वाहनों की लॉग बुक की चेकिंग समय पर किसी तरीके की अनियमितता नहीं पाई गई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सवाल में पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है, तो मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि रिकॉर्ड विधायक को उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा की रिकॉर्ड सवाल के साथ ही दे दिया जाना चाहिए. वहीं, भिवाड़ी में उद्योगों में स्थानीय नागरिकों को रोजगार देने संबंधी सवाल में विधायक संदीप यादव ने पूछा कि गुजरात हरियाणा की तरह क्या राजस्थान में भी राजस्थान के निवासियों के लिए ही निजी कंपनियों में रोजगार का कोई कानून लागू करने की योजना है.
इस पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ऐसा कोई कानून बनाने की बात राजस्थान में विचाराधीन नहीं है. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने रीको औद्योगिक क्षेत्र बहरोड में नेशनल हाईवे के साथ दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र की प्लानिंग और वहां कुछ कोई स्थाई अतिक्रमण कर रखा होगा, तो इसकी जांच करवा कर कार्रवाई कर ली जाएगी. फैक्ट्री के उद्यमियों होटल टाउनशिप आदि के अवैध कब्जा करने के सवाल पर जवाब में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि इस तरीके का कोई कब्जा किसी ने नहीं किया है, तो विधायक बलजीत यादव ने कहा कि अगर कब्जा नहीं होगा तो विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे. इस पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने सदन में डॉक्यूमेंट दिखाते हुए कहा गया कि केवल 2 प्लॉट ऐसे हैं, जिनके आगे सर्विस लाइन नहीं बनी हुई है और उन लोगों के पास जमीन का पूरा पता है.