जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के उद्देश्य के लिए शुरू किए गए नो मास्क नो मूवमेंट जन जागरूकता अभियान के कारवां रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आमजन से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने की अपील और पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य के साथ ही इस अभियान की शुरुआत की गई है.
इसके साथ ही डीजीपी की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जयपुर इकाई, यूनिसेफ और पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया गया. डीजीपी की ओर से जन जागरूकता अभियान के 4 रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नो मास्क नो मूवमेंट अभियान के तहत चार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे गए हैं. यह रथ शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों, वार्ड, कॉलोनियों में 7 मई से 20 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भ्रमण करते हुए आमजन को जागरूक करने का काम करेंगे.
यह रथ जयपुर के पालड़ी मीणा, कूकस, कुंडा, आमेर, मालवीय नगर, जगतपुरा, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, ईदगाह, सुभाष नगर, प्रताप नगर, सीतापुरा, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, नायला, कानोता, सूरजपोल, मुहाना, सीकर रोड, दिल्ली बाईपास, रामगंज, मानसरोवर, झोटवाड़ा, कालवाड़, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, तिलक नगर, एमआई रोड, राजा पार्क, आदर्श नगर, भांकरोटा, सिरसी रोड, चांदपोल, सांगानेरी गेट, वैशाली नगर और अन्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.