जयपुर. मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस अपनी पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं. बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस मॉनिटरिंग कर सर्चिंग अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद व्यापारी भी खासे जागरूक नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों चाइनीज मांझे से हुई बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. लिहाजा सादा वर्दी में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए धर पकड़ में जुटी हुई है.
वहीं इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से क्यूआरटी और ईआरटी टीम के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार में तैनात किया जाएगा. साथ ही संक्रांति के मौके पर किसी भी तरह का कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की टीमें और मोबाइल पार्टियां लगातार इलाके में गश्त पर तैनात रहेगी. वहीं त्यौहार पर डीजे बजाने के लिए एसीपी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी. अगर बिना अनुमति के डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि
हालांकि, पुलिस अपनी ओर से पूरी कमर कस चुकी है. सुरक्षा हो या फिर चाइनीज मांझा अभियान सख्ती से चलाया. हालांकि कुछ लोग अभी भी चाइनीज मांझा खरीद रहे है. जिसका नतीजा ये रहा कि सोमवार को भी 22 गोदाम पुलिया पर चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार एक महिला की गर्दन कट गई. गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीरे थी, जिससे महिला की जान बच गई. घायल महिला भारती खंडेलवाल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं इसी से अलग पतंगबाजी को लेकर दो युवकों में ब्लैड चल गई. जिससे पंकज और राहुल गंभीर घायल हो गए.