जयपुर. बीते डेढ़ साल से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के तकरीबन 9 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले अब तक देखने को मिले हैं लेकिन मंगलवार को यहां बड़ी राहत देखने को मिली है. पहली बार राजधानी में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से ही सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को एक बड़ी राहत की खबर देखने को मिली है क्योंकि मंगलवार को जयपुर से संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
पढ़ेंः एक सितंबर से प्रदेश के 131 सरकारी स्कूलों में नहीं होगी पढ़ाई!
ऐसा पहली बार हुआ है जब जयपुर में संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. प्रदेश की बात की जाए तो सोमवार तक कुल 954093 केस अब तक कोविड-19 संक्रमण के सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जयपुर की बात की जाए तो अब तक संक्रमण के 187680 मामले देखने को मिला है. अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक मामले जयपुर में ही दर्ज किए गए हैं लेकिन मंगलवार को जयपुर के लिए एक राहत भरा दिन रहा और एक भी संक्रमण का मामला दर्ज नहीं किया गया है.