जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो दल बदलू होगा उसे किसी भी दल में जगह नहीं मिल पाती है.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने विपक्ष में रहते हुए लगातार 5 साल तक सड़कों में संघर्ष करने वाले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि राजनीतिक नियुक्तियों में युवक कांग्रेस का कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता नहीं छूटेगा. चांदना ने कहा कि उनके मंत्रालय में आने वाले यूथ बोर्ड और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद यूथ कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता को ही मिलेगा.
पढ़ें- बांसवाड़ाः निकाय चुनाव के 50 प्रत्याशी को चुके फाइनल, हाईकमान करेगी सूची जारी
चांदना ने कहा कि अन्य राजनीतिक नियुक्तियों में भी यूथ कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता को पर्याप्त सहभागिता मिलेगी. बैठक में आगामी पंचायती राज चुनावों में युवा कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा हुई और कार्यकारिणी से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस प्रत्याशियों को जितवाने के सुझाव मांगे गए. वहीं, बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को लेकर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम करवाने को लेकर भी सहमती बनी. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री अशोक चांदना, प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा एवं अब्राहम राय मणि सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए.