ETV Bharat / city

'जीओ और जीने दो' के संदेश के साथ निर्भया स्क्वाड टीम ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय

जयपुर में शुक्रवार को निर्भया स्क्वाड टीम ने जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा, शाकाहार, अहिंसा परमोधर्म, पानी छान कर पीना, रात में भोजन का त्याग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही जैन समाज के लोगों ने गुलाब के फूल बरसाकर पूरी निर्भया स्क्वाड टीम का सम्मान किया.

rajasthan news, jaipur news
जैन समाज के लोगों ने किया निर्भया टीम का सम्मान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:06 PM IST

जयपुर. कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर जैन धर्म और जैन तीर्थंकरो के सिद्धांतों सहित भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो के साथ कोरोना से बचाव के उपाय बताए.

निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के साथ टीम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा, शाकाहार, अहिंसा परमोधर्म,पानी छान कर पीना, रात में भोजन का त्याग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया.

जैन समाज के लोगों ने किया निर्भया टीम का सम्मान

पढ़ें- NEET-JEE को स्थगित कराने के लिए सत्याग्रह कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे पायलट और खाचरियावास

इस मौके पर जैन समाज की ओर से राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन और प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने सुनीता मीना का सम्मान करते हुए भगवान महावीर की फोटो भेंट की. जैन समाज के लोगों ने गुलाब के फूल बरसाकर पूरी निर्भया स्क्वाड टीम का सम्मान किया.

टीम ने जैन धर्म के शास्त्र अनुसार श्लोगनो की पट्टिकाओं की ओर से संदेश दिया. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी, सहयोग को जरूरी बताते हुए आमजन को समझाया कि बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क जरूर बांधे. बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाए. आपस में सोशल डिस्टेंस बनाकर रहे.

तेजा दशमी और रामदेव जयंती पर दिया ये संदेश

तेजा दशमी और रामदेव जयंती के अवसर पर ये संदेश दिया कि लीलण घोड़ी सोवणी मोतिया जड़ी लगाम खरनालिया रा वीर तेजाजी ने झुक-झुक करूं प्रणाम आपको और आपके परिवार को श्री वीर तेजाजी दशमी की घणी घणी शुभकामनाएं. इन्हीं शब्दों के साथ वीर तेजाजी दशमी पर और रामदेव जयंती पर निर्भया स्क्वायड ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उनकी झांकी सजाते हुए ये संदेश दिया कि रामदेव और तेजाजी भी चाहते हैं कि कोरोना को भगाना है, इसलिए हम सब को एक रहना है.

उन्होंने कहा कि आपकी सारी मन्नते पूरी होंगी, सारी प्रार्थनाएं पूरी होंगी, बस जो गाइडलाइंस दी गई है, उनका पालन कीजिए. सभी पर्व घर में ही मनाइए या ऑनलाइन मनाइए उत्साह को कम ना होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलें, मास्क लगाकर रहे, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, कोरोना हर सूरत में भाग जाएगा, इंडिया जीतेगा कोरोना हारेगा.

पढ़ें- हाईवे पर कम हुई वाहनों की संख्या, राजस्व में भी आई कमी

साथ ही महिलाओं को संदेश दिया कि डरे नहीं कोई भी परेशानी हो तो 1090 पर 100 नंबर या 112 नंबर पर कॉल करें. 7300363636 और 876486 8200 व्हाट्सएप लाइन पर भी कॉल कर सकते हैं. निर्भय रहे क्योंकि निर्भया आपके साथ है.

ये सारी एक्टिविटी करने के पीछे दो ही कारण है पहला कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागृत करना और दूसरा कारण महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करना. उन्हें कानून के बारे में जानकारी देना, उनके खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम करना, निर्भया की कार्यप्रणाली की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना, आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा करना जिससे निर्भया की सेवाएं जनता ज्यादा से ज्यादा ले सके.

जयपुर. कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर जैन धर्म और जैन तीर्थंकरो के सिद्धांतों सहित भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो के साथ कोरोना से बचाव के उपाय बताए.

निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के साथ टीम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा, शाकाहार, अहिंसा परमोधर्म,पानी छान कर पीना, रात में भोजन का त्याग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया.

जैन समाज के लोगों ने किया निर्भया टीम का सम्मान

पढ़ें- NEET-JEE को स्थगित कराने के लिए सत्याग्रह कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे पायलट और खाचरियावास

इस मौके पर जैन समाज की ओर से राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन और प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने सुनीता मीना का सम्मान करते हुए भगवान महावीर की फोटो भेंट की. जैन समाज के लोगों ने गुलाब के फूल बरसाकर पूरी निर्भया स्क्वाड टीम का सम्मान किया.

टीम ने जैन धर्म के शास्त्र अनुसार श्लोगनो की पट्टिकाओं की ओर से संदेश दिया. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी, सहयोग को जरूरी बताते हुए आमजन को समझाया कि बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क जरूर बांधे. बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाए. आपस में सोशल डिस्टेंस बनाकर रहे.

तेजा दशमी और रामदेव जयंती पर दिया ये संदेश

तेजा दशमी और रामदेव जयंती के अवसर पर ये संदेश दिया कि लीलण घोड़ी सोवणी मोतिया जड़ी लगाम खरनालिया रा वीर तेजाजी ने झुक-झुक करूं प्रणाम आपको और आपके परिवार को श्री वीर तेजाजी दशमी की घणी घणी शुभकामनाएं. इन्हीं शब्दों के साथ वीर तेजाजी दशमी पर और रामदेव जयंती पर निर्भया स्क्वायड ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उनकी झांकी सजाते हुए ये संदेश दिया कि रामदेव और तेजाजी भी चाहते हैं कि कोरोना को भगाना है, इसलिए हम सब को एक रहना है.

उन्होंने कहा कि आपकी सारी मन्नते पूरी होंगी, सारी प्रार्थनाएं पूरी होंगी, बस जो गाइडलाइंस दी गई है, उनका पालन कीजिए. सभी पर्व घर में ही मनाइए या ऑनलाइन मनाइए उत्साह को कम ना होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलें, मास्क लगाकर रहे, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, कोरोना हर सूरत में भाग जाएगा, इंडिया जीतेगा कोरोना हारेगा.

पढ़ें- हाईवे पर कम हुई वाहनों की संख्या, राजस्व में भी आई कमी

साथ ही महिलाओं को संदेश दिया कि डरे नहीं कोई भी परेशानी हो तो 1090 पर 100 नंबर या 112 नंबर पर कॉल करें. 7300363636 और 876486 8200 व्हाट्सएप लाइन पर भी कॉल कर सकते हैं. निर्भय रहे क्योंकि निर्भया आपके साथ है.

ये सारी एक्टिविटी करने के पीछे दो ही कारण है पहला कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागृत करना और दूसरा कारण महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करना. उन्हें कानून के बारे में जानकारी देना, उनके खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम करना, निर्भया की कार्यप्रणाली की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना, आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा करना जिससे निर्भया की सेवाएं जनता ज्यादा से ज्यादा ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.