ETV Bharat / city

जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम ने शुरू किया 'गणेश घर लाओ-पौधा उगाओ' अभियान - जयपुर न्यूज़

जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर 'गणेश घर लाओ-पौधा उगाओ' अभियान शुरू किया है. इसके तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने करीब 200 इकोफ्रेंडली बीज वाले मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाकर आमजन को दिया है. ये अभियान गणेश चतुर्थी की शाम तक जारी रहेगा.

निर्भया स्क्वायड टीम,  गणेश चतुर्थी पर अभियान, Jaipur News
जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुरू किया अनूठा अभियान
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:04 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक नई और अनूठी पहल की है. कोरोना कहर के बीच आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 'गणेश घर लाओ-पौधा उगाओ' अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने करीब 200 इको-फ्रेंडली बीज वाले मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाकर आमजन को दिए हैं.

निर्भया स्क्वायड टीम,  गणेश चतुर्थी पर अभियान, Jaipur News
जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुरू किया अनूठा अभियान

पढ़ें: जालोरः गणेश प्रतिमा विसर्जन और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध

इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने आमजन से अपील की है कि गणेश चतुर्थी पर इस बार पीओपी की गणेश प्रतिमा की बजाय इको-फ्रेंडली मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमा खरीदें और घर के आंगन मे ही विसर्जन करें. उन्होने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम पौधे का बीज मिलाकर मिट्टी की गणेश प्रतिमा, मिट्टी के लड्डू और मिट्टी का चूहा बनाकर लोगों को बाट रही हैं, जिससे आंगन में या गमले में डालकर प्रतिमा का आसानी से विसर्जन किया जा सके और इसमें मौजूद बीज मिट्टी के साथ मिलकर थोड़े दिनों बाद एक पौधे का रूप ले सके. ये अभियान गणेश चतुर्थी की शाम तक जारी रहेगा.

पढ़ें: करौली में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर इस बार क्यों नहीं पर्यावरण का भी थोड़ा ख्याल रखा जाए. इस बार पीओपी की मूर्तियों की जगह इको-फ्रेंडली मूर्ति खरीदें, इसके लिए मार्केट में मौजूद ऑप्शन्स में से किसी एक को चुना जा सकता है. आजकल मार्केट में ऐसी मूर्तियां भी मिलती हैं, जो मिट्टी से बनी होती हैें, साथ ही इनमें किसी पौधे का बीज भी होता है. मूर्ति को गमले में डालकर विसर्जित किया जाए तो इसमें मौजूद बीज मिट्टी के साथ मिल जाता है और थोड़े दिनों बाद पौधा उगने लगता है. निर्भया स्क्वायड टीम इस बार इसी प्रकार के मिट्टी के गणेश जी बना रही हैं और सभी को जागरुक भी कर रही है. पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और मिट्टी के गणेश जी बनाकर अपने आंगन में ही विसर्जित करें.

जयपुर. कोरोना काल में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक नई और अनूठी पहल की है. कोरोना कहर के बीच आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 'गणेश घर लाओ-पौधा उगाओ' अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने करीब 200 इको-फ्रेंडली बीज वाले मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाकर आमजन को दिए हैं.

निर्भया स्क्वायड टीम,  गणेश चतुर्थी पर अभियान, Jaipur News
जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुरू किया अनूठा अभियान

पढ़ें: जालोरः गणेश प्रतिमा विसर्जन और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध

इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने आमजन से अपील की है कि गणेश चतुर्थी पर इस बार पीओपी की गणेश प्रतिमा की बजाय इको-फ्रेंडली मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमा खरीदें और घर के आंगन मे ही विसर्जन करें. उन्होने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम पौधे का बीज मिलाकर मिट्टी की गणेश प्रतिमा, मिट्टी के लड्डू और मिट्टी का चूहा बनाकर लोगों को बाट रही हैं, जिससे आंगन में या गमले में डालकर प्रतिमा का आसानी से विसर्जन किया जा सके और इसमें मौजूद बीज मिट्टी के साथ मिलकर थोड़े दिनों बाद एक पौधे का रूप ले सके. ये अभियान गणेश चतुर्थी की शाम तक जारी रहेगा.

पढ़ें: करौली में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर इस बार क्यों नहीं पर्यावरण का भी थोड़ा ख्याल रखा जाए. इस बार पीओपी की मूर्तियों की जगह इको-फ्रेंडली मूर्ति खरीदें, इसके लिए मार्केट में मौजूद ऑप्शन्स में से किसी एक को चुना जा सकता है. आजकल मार्केट में ऐसी मूर्तियां भी मिलती हैं, जो मिट्टी से बनी होती हैें, साथ ही इनमें किसी पौधे का बीज भी होता है. मूर्ति को गमले में डालकर विसर्जित किया जाए तो इसमें मौजूद बीज मिट्टी के साथ मिल जाता है और थोड़े दिनों बाद पौधा उगने लगता है. निर्भया स्क्वायड टीम इस बार इसी प्रकार के मिट्टी के गणेश जी बना रही हैं और सभी को जागरुक भी कर रही है. पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और मिट्टी के गणेश जी बनाकर अपने आंगन में ही विसर्जित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.