ETV Bharat / city

निर्भया स्क्वायड ने ईद मुबारक स्लोगन के साथ निकाला फ्लैग मार्च, बच्चों को बांटे चॉकलेट, कपड़े और खिलौने - Jaipur News

निर्भया स्क्वायड टीम ने सोमवार को ईद के मौके पर ईद मुबारक स्लोगन के साथ जयपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही टीम ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े और खिलौने भी बांटे.

निर्भया स्क्वायड टीम, jaipur news
निर्भया स्क्वायड टीम
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:22 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.

निर्भया स्क्वायड टीम ने निकाला फ्लैग मार्च

निर्भया स्क्वायड टीम ने सोमवार को ईद के मौके पर ईद मुबारक स्लोगन के साथ जयपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में परकोटा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर ईद मुबारक की शुभकामनाओं के साथ कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े और खिलौने भी बांटे गए. इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से निर्भया स्क्वायड टीम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

निर्भया स्क्वायड टीम, jaipur news
फ्लैग मार्च

पढ़ें- जेल से बेखौफ चल रही मदिया की 'हुकूमत'...नए 'रंगरूट' बढ़ा रहे पुलिस की चुनौतियां

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वायड टीम कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. निर्भया टीम की 200 महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता भी कर रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटी जा रही है. इसके साथ ही जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को भोजन व राशन भी वितरित किया जा रहा है.

मीणा ने बताया कि साथ ही गर्भवती महिलाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनका समाधान भी कर रही है. गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी सहायता कर रही है. निर्भया टीम अपनी ड्यूटी निभाते हुए जयपुर वासियों के साथ त्यौहारों को भी सेलिब्रेट करती है ताकि सरकारी दिशा निर्देशों के चलते लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह बरकरार रह सके. सरकारी नियमों की पालना करते हुए त्योहार उल्लास पूर्वक मनाया जा सके.

ईद के त्यौहार पर सुनीता मीणा ने कहा, कि फिर से मुस्कुराएगा इंडिया, सभी को मुबारक हो ईद का त्यौहार. उन्होंने कहा कि निर्भय स्क्वायड टीम कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर यही संदेश दे रही है कि ईद आपसे अमन, चैन और शांति का त्यौहार है. ईद का त्यौहार हमेशा खुशियां लेकर आता है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. घरों में भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 अनाधिकृत वाहन जब्त

निर्भया स्क्वायड टीम, jaipur news
जयपुर पुलिस की कार्रवाई

राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं. अब तक कुल 16 हजार 980 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 5 गिरफ्तार

बता दें कि सोमवार को धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में अब तक 1164 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत सोमवार को 5 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 506 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 669 कार्रवाई की गई है जिनसे 1.85 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है.

राजधानी जयपुर के 37 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 88 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.

निर्भया स्क्वायड टीम ने निकाला फ्लैग मार्च

निर्भया स्क्वायड टीम ने सोमवार को ईद के मौके पर ईद मुबारक स्लोगन के साथ जयपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में परकोटा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर ईद मुबारक की शुभकामनाओं के साथ कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े और खिलौने भी बांटे गए. इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से निर्भया स्क्वायड टीम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

निर्भया स्क्वायड टीम, jaipur news
फ्लैग मार्च

पढ़ें- जेल से बेखौफ चल रही मदिया की 'हुकूमत'...नए 'रंगरूट' बढ़ा रहे पुलिस की चुनौतियां

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वायड टीम कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. निर्भया टीम की 200 महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता भी कर रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटी जा रही है. इसके साथ ही जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को भोजन व राशन भी वितरित किया जा रहा है.

मीणा ने बताया कि साथ ही गर्भवती महिलाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनका समाधान भी कर रही है. गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी सहायता कर रही है. निर्भया टीम अपनी ड्यूटी निभाते हुए जयपुर वासियों के साथ त्यौहारों को भी सेलिब्रेट करती है ताकि सरकारी दिशा निर्देशों के चलते लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह बरकरार रह सके. सरकारी नियमों की पालना करते हुए त्योहार उल्लास पूर्वक मनाया जा सके.

ईद के त्यौहार पर सुनीता मीणा ने कहा, कि फिर से मुस्कुराएगा इंडिया, सभी को मुबारक हो ईद का त्यौहार. उन्होंने कहा कि निर्भय स्क्वायड टीम कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर यही संदेश दे रही है कि ईद आपसे अमन, चैन और शांति का त्यौहार है. ईद का त्यौहार हमेशा खुशियां लेकर आता है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. घरों में भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 अनाधिकृत वाहन जब्त

निर्भया स्क्वायड टीम, jaipur news
जयपुर पुलिस की कार्रवाई

राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं. अब तक कुल 16 हजार 980 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 5 गिरफ्तार

बता दें कि सोमवार को धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में अब तक 1164 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत सोमवार को 5 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 506 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 669 कार्रवाई की गई है जिनसे 1.85 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है.

राजधानी जयपुर के 37 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 88 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.