ETV Bharat / city

जयपुर: जन्माष्टमी के अवसर पर निर्भया स्क्वॉड ने जागरूकता रैली निकाली - awareness rally

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निर्भया स्क्वॉड की टीम ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की. निर्भया स्क्वॉड की टीम ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और अल्बर्ट हाल पर जन्माष्टमी के पर्व पर राधा कृष्ण की झाँकी निकालकर जागरूकता का संदेश दिया.

nirbhaya squad,  awareness rally
जन्माष्टमी के अवसर पर निर्भया स्क्वॉड ने जागरूकता रैली निकाली
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:04 AM IST

जयपुर. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निर्भया स्क्वॉड की टीम ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की. निर्भया स्क्वॉड की टीम ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और अल्बर्ट हाल पर जन्माष्टमी के पर्व पर राधा कृष्ण की झाँकी निकालकर जागरूकता का संदेश दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में टीम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को जागरूक किया.

लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की

जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर राधा कृष्ण की झांकी निकालकर सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन रखा गया. राधा-कृष्ण के वेश में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस जागरूक के प्रति जागरूक भी किया. निर्भया स्क्वायड टीम ने विभिन्न पट्टिकाओं जैसे पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है, बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार या खाँसी, सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करें, रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करें, जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है और श्रीमद्भागवत के स्लोगन के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया. निर्भया टीम में मोटरसाइकिल पर सवार महिला पुलिसकर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सायरन की आवाज के साथ जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें: राजसमंद: प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ सावधानियां अगर रखी जाएं तो इस महामारी को हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

जयपुर. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निर्भया स्क्वॉड की टीम ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की. निर्भया स्क्वॉड की टीम ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और अल्बर्ट हाल पर जन्माष्टमी के पर्व पर राधा कृष्ण की झाँकी निकालकर जागरूकता का संदेश दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में टीम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को जागरूक किया.

लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की

जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर राधा कृष्ण की झांकी निकालकर सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन रखा गया. राधा-कृष्ण के वेश में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस जागरूक के प्रति जागरूक भी किया. निर्भया स्क्वायड टीम ने विभिन्न पट्टिकाओं जैसे पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है, बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार या खाँसी, सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करें, रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करें, जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है और श्रीमद्भागवत के स्लोगन के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया. निर्भया टीम में मोटरसाइकिल पर सवार महिला पुलिसकर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सायरन की आवाज के साथ जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें: राजसमंद: प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ सावधानियां अगर रखी जाएं तो इस महामारी को हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.