ETV Bharat / city

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां', देखें Video

74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां' रिलीज हुआ है. यह गाना Youtube पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और रैपरिया बालम ने गाया है.

nirbhaya song  jaipur news  singer ravindra upadhyay  singer rapperia balam  74वें स्वतंत्रता दिवस  74th independence day  जयपुर की खबर  गायक रविंद्र उपाध्याय  सिंगर रैपरिया बालम  जयपुर पुलिस  निर्भया सॉन्ग  निर्भया भारत की बेटियां
देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां'
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:06 PM IST

जयपुर. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस की 'निर्भया स्क्वाड' के लिए बनाया एक गाना Youtube पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और रैपरिया बालम द्वारा आवाज दी गई है.

'निर्भया भारत की बेटियां' के नाम से यह गाना प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ इस गाने का निर्माण किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं और बालिकाएं निर्भया के बारे में जान सकें. साथ ही जब भी किसी मुसीबत में हों तो निर्भया की मदद ले सकें.

देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां'

यह भी पढ़ेंः 74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, गहलोत ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करेगी कांग्रेस

बता दें कि यह गाना जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर फिल्माया गया है. इसमें यह दर्शाया गया है कि किस तरह से निर्भया स्क्वाड की तमाम महिला पुलिसकर्मी अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने के साथ ही अपनी ड्यूटी का भी बखूबी निर्वाह कर रही हैं. साथ ही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग देते हुए और अत्याधुनिक हथियारों के साथ भी गाने में दर्शाया गया है.

जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का काम करने के साथ ही बुजुर्गों की देखभाल का काम भी बखूबी कर रही है. जनता ज्यादा से ज्यादा निर्भया स्क्वाड के बारे में जान पाए, उसी के मद्देनजर यह गाना स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया है.

जयपुर. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस की 'निर्भया स्क्वाड' के लिए बनाया एक गाना Youtube पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और रैपरिया बालम द्वारा आवाज दी गई है.

'निर्भया भारत की बेटियां' के नाम से यह गाना प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ इस गाने का निर्माण किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं और बालिकाएं निर्भया के बारे में जान सकें. साथ ही जब भी किसी मुसीबत में हों तो निर्भया की मदद ले सकें.

देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां'

यह भी पढ़ेंः 74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, गहलोत ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करेगी कांग्रेस

बता दें कि यह गाना जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर फिल्माया गया है. इसमें यह दर्शाया गया है कि किस तरह से निर्भया स्क्वाड की तमाम महिला पुलिसकर्मी अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने के साथ ही अपनी ड्यूटी का भी बखूबी निर्वाह कर रही हैं. साथ ही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग देते हुए और अत्याधुनिक हथियारों के साथ भी गाने में दर्शाया गया है.

जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का काम करने के साथ ही बुजुर्गों की देखभाल का काम भी बखूबी कर रही है. जनता ज्यादा से ज्यादा निर्भया स्क्वाड के बारे में जान पाए, उसी के मद्देनजर यह गाना स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.